रांची: 20 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का रैंकिंग जारी करेंगे. इस सर्वेक्षण की बड़ी बात यह है कि देश भर के 4041 शहरों ने सर्वेक्षण में हिस्सा लिया है. जिसमें झारखंड के भी 41 नगर निकाय शामिल है. 4 जनवरी 2020 को शुरू हुए इस सर्वेक्षण का समापन जनवरी माह के आखिरी सप्ताह में हुआ था. झारखंड सरकार के नगर विकास और आवास विभाग, स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी और सभी नगर निकायों ने स्वच्छता को लेकर लगातार प्रयास किए गए हैं जो अब भी जारी है. ऐसे में गुरुवार को जारी होने वाली रैंकिंग से काफी उम्मीदें हैं कि झारखंड के शहरों की रैंकिंग बेहतर होगी.
सरकार और नगर निगम की ओर से किए गए प्रयासों के साथ-साथ शहरी निकायों के नागरिकों ने भी स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और सरकारी प्रयासों में सहयोग किया है. स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान भी शहरी नागरिकों से फीडबैक के माध्यम से केंद्रीय टीम ने शहर में स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों का सर्वे किया है. सर्वेक्षण का परिणाम बहुत हद तक नागरिकों ने सर्वे में दिए गए उनके ओपिनियन पर भी निर्भर करता है.
ये भी देखें- जमशेदपुर में कोरोना से तीन लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 108
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय आवास और शहरी कार्य राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र वर्चुअल प्लेटफार्म पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं झारखंड सरकार की ओर से प्रोजेक्ट भवन स्थित मुख्य सचिव कार्यालय से राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, नगर विकास और आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे, राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार, उपनिदेशक राम कृष्ण कुमार और स्वच्छ भारत मिशन के विशेषज्ञ मोहम्मद सरफराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.