ETV Bharat / city

पीएम मोदी के रांची दौरे के दिन ट्रैफिक रूट में किए गए बदलाव, इन इलाकों में नहीं चलेंगी प्राइवेट गाड़ियां - बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव निर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही कई योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कई मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर कुछ घंटों के लिए पाबंदी लगाई जाएगी.

तैयारी में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 9:22 AM IST

रांची: नव निर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन सहित कई योजनाओें के शुभारंभ करने को लेकर पीएम मोदी 12 सितंबर को राजधानी पहुंचने वाले हैं. इस सिलसिले में जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है. इसके तहत प्रशासन की ओर से कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रंग ला रही 'जल बचेगा तो कल बचेगा' मुहिम, ईटीवी भारत को नगर विकास मंत्री ने दिया धन्यवाद

आम वाहनों के प्रवेश पर होगी पाबंदी

बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से हिनू चौक, बिरसा चौक, एचईसी गेट, शहीद मैदान, मौसीबाड़ी चौक, तिरिल मोड़ होते हुए नव निर्मित विधानसभा भवन तक और फिर नव निर्मित विधान सभा भवन से जेएससीए स्टेडियम नॉर्थ गेट होते हुए कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा मैदान तक 10.45 से 11.30 बजे के बीच आम वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी.

वहीं, 12.45 से 1.30 बजे के बीच प्रधानमंत्री के कारकेड का कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा मैदान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचने तक उस मार्ग पर सामान्य वाहन नहीं चल सकेंगे. कारकेड के निकलने के बाद यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं. यह भी निर्देश जारी किया गया है कि यात्री प्री सिक्योरिटी चेक के लिए 10.30 बजे तक पहुंच जाए.

ये भी पढ़ें-हमर झारखंड: देखा अपन भाषा में झारखंड कर खबर

एयरपोर्ट पहुंचने और एयरपोर्ट से अपने गंतव्य स्थान जाने लिए आम जनता के लिए निर्धारित किए गए मार्ग

⦁ हेथू- तुंबागुडू- करमटोली-कुटियातू चौक से रिंग रोड, खरसीदाग और दूसरी ओर सदाबहार चौक नामकुम की ओर जाया जा सकता है.

⦁ हेथू- तुंबागुटू-बड़का टोली-चंदाघासी भाया भूसूर भाया रिंग रोड जा सकते हैं.

⦁ आर्मी एविएशन कैंप-एयरपोर्ट मैदान- पोखरटोली-नीम चौक, मणिटोला भाया डोरंडा निकला जा सकता है.

⦁ सिंह मोड़- लटमा रोड होते हुए हेथू-बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा जा सकता है.

17 स्थानों पर बनाए गए पार्किंग स्थल

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर 17 स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. जिसमें धुर्वा गोलचक्कर, सखुआ बगान, जेएन कॉलेज मैदान, होम गार्ड ट्रेनिंग ग्राउंड, एचएमटी ग्राउंड, स्मार्ट सिटी ग्राउंड, जेएन कॉलेज मैदान, आम बगान, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, प्रभात तारा चौक पार्किंग, संत थॉमस, स्कूल पार्किंग शामिल है. जहां विभिन्न मार्गों से आने वाले वाहन पार्क किए जाएंगे.

रांची: नव निर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन सहित कई योजनाओें के शुभारंभ करने को लेकर पीएम मोदी 12 सितंबर को राजधानी पहुंचने वाले हैं. इस सिलसिले में जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है. इसके तहत प्रशासन की ओर से कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रंग ला रही 'जल बचेगा तो कल बचेगा' मुहिम, ईटीवी भारत को नगर विकास मंत्री ने दिया धन्यवाद

आम वाहनों के प्रवेश पर होगी पाबंदी

बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से हिनू चौक, बिरसा चौक, एचईसी गेट, शहीद मैदान, मौसीबाड़ी चौक, तिरिल मोड़ होते हुए नव निर्मित विधानसभा भवन तक और फिर नव निर्मित विधान सभा भवन से जेएससीए स्टेडियम नॉर्थ गेट होते हुए कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा मैदान तक 10.45 से 11.30 बजे के बीच आम वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी.

वहीं, 12.45 से 1.30 बजे के बीच प्रधानमंत्री के कारकेड का कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा मैदान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचने तक उस मार्ग पर सामान्य वाहन नहीं चल सकेंगे. कारकेड के निकलने के बाद यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं. यह भी निर्देश जारी किया गया है कि यात्री प्री सिक्योरिटी चेक के लिए 10.30 बजे तक पहुंच जाए.

ये भी पढ़ें-हमर झारखंड: देखा अपन भाषा में झारखंड कर खबर

एयरपोर्ट पहुंचने और एयरपोर्ट से अपने गंतव्य स्थान जाने लिए आम जनता के लिए निर्धारित किए गए मार्ग

⦁ हेथू- तुंबागुडू- करमटोली-कुटियातू चौक से रिंग रोड, खरसीदाग और दूसरी ओर सदाबहार चौक नामकुम की ओर जाया जा सकता है.

⦁ हेथू- तुंबागुटू-बड़का टोली-चंदाघासी भाया भूसूर भाया रिंग रोड जा सकते हैं.

⦁ आर्मी एविएशन कैंप-एयरपोर्ट मैदान- पोखरटोली-नीम चौक, मणिटोला भाया डोरंडा निकला जा सकता है.

⦁ सिंह मोड़- लटमा रोड होते हुए हेथू-बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा जा सकता है.

17 स्थानों पर बनाए गए पार्किंग स्थल

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर 17 स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. जिसमें धुर्वा गोलचक्कर, सखुआ बगान, जेएन कॉलेज मैदान, होम गार्ड ट्रेनिंग ग्राउंड, एचएमटी ग्राउंड, स्मार्ट सिटी ग्राउंड, जेएन कॉलेज मैदान, आम बगान, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, प्रभात तारा चौक पार्किंग, संत थॉमस, स्कूल पार्किंग शामिल है. जहां विभिन्न मार्गों से आने वाले वाहन पार्क किए जाएंगे.

Intro:12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव निर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही कई योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। इसे लेकर 12 सितंबर को ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्ग में वाहनों के आवागमन पर कुछ घंटो के लिए पाबंदी लगाई है।

बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से हीनू चौक, बिरसा चौक, एचईसी गेट, शहीद मैदान, मौसीबाड़ी चौक, तिरिल मोड़ होते हुए नव निर्मित विधानसभा भवन तक और फिर नव निर्मित विधान सभा भवन से जेएससीए स्टेडियम नार्थ गेट बोते हुए कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा मैदान तक 10.45 से 11.30 बजे तक आम वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी करेगा।
पुन: 12.45 से 1.30 बजे तक कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा मैदान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रधानमंत्री का कारकेड पहुंचने तक उक्त मार्ग पर सामान्य वाहन नहीं चलेंगे। कारकेड के निकले के बाद यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।

एयरपोर्ट पहुंचने व एयरपोर्ट से अपने गंतव्य स्थान जाने लिए यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग किए गए निर्धारित

- प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए है। यह भी निर्देश जारी किया गया है कि यात्रीगण प्री सिक्युरिटी चेक के लिए 10.30 बजे तक पहुंच जाए।

- हेथू- तुम्बागुडू- करमटोली-कुटियातू चौक से रिंग रोड, खरसीदाग व दूसरी ओर सदाबहार चौक नामकुम की ओर जाया जा सकता है।
- हेथू- तुंबागुटू-बड़का टोली-चंदाघासी भाया भूसूर भाया रिंग रोड जा सकते है।
- आर्मी एविएशन कैंप-एयरपोर्ट मैदान- पोखरटोली-नीम चौक, मनिटोला भाया डोरंडा निकला जा सकता है।
- सिंह मोड़- लटमा रोड होते हुए हेथू-बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा जा सकता है।

कार्यक्रम को लेकर 17 स्थानों पर बनाए गए है पार्किंग स्थल

प्राधनमंत्री के कार्यक्रम को लेकर 17 स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए है। जिसमें धुर्वा गोलचक्कर, सखुआ बगान, जेएन कॉलेज मैदान, होम गार्ड ट्रैनिंग ग्राउंड, एचएमटी ग्राउंड, स्मार्ट सिटी ग्राउंड, जेएन कॉलेज मैदान, अाम बागान, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, प्रभात तारा चौक पार्किंग, संत थॉमस, स्कूल पार्किंग शामिल है। जहां विभिन्न मार्गों से आने वाले वाहन पार्किंग किए जाएंगे।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.