रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के तमाम विश्वविद्यालयों के साथ नई शिक्षा नीति को लेकर वेबीनार के जरिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया. इस दौरान झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ-साथ आरयू और डीएसपीएमयू के कुलपति भी जुड़े.
ये भी पढ़ें-CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की स्थगित, 1 लाख 42 हजार परीक्षार्थी हो रहे थे शामिल
नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर लगातार चर्चा हो रही हैं. झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से नई शिक्षा नीति के तहत ही कई कोर्स भी संचालित किए जाने को लेकर कार्ययोजना बनाई गई है तो वहीं रांची विश्वविद्यालय के साथ-साथ झारखंड के विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से कई निर्णय लिए गए हैं.
इस कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ ऑनलाइन जुड़े और उनके साथ विचार विमर्श किया. इस दौरान पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर क्या आधार होना चाहिए, विश्वविद्यालयों की प्लानिंग, शिक्षकों की नियुक्ति, विद्यार्थियों के लिए गुणवत्ता युक्त पठन-पाठन का माहौल, विश्वविद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर और तमाम गतिविधियों को लेकर जानकारी हासिल की है.
झारखंड के विश्वविद्यालय भी इस वेबिनार में जुड़े
इस मौके पर झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ-साथ डीएसपीएमयू के कुलपति एसएन मुंडा और रांची विश्वविद्यालय के कुलपति कामिनी कुमार ने भी पीएम के निर्देशों को सुना. इस दौरान नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर विचार विमर्श और मंथन किया गया.