रांची: पंजाब के पटियाला में 28 मार्च से 31 मार्च तक ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुशु चैंपियनशिप (All India University Wushu Championship) का आयोजन हो रहा है. इस चैंपियनशिप में देश भर से विभिन्न विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. रांची यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी भी इस चैंपियनशिप में भाग लेंगे. रांची यूनिवर्सिटी ने वुशु चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया था. चयनित खिलाड़ियों को पंजाब के लिए रवाना किया गया है. इस टीम ने पिछले वर्ष ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में कोच की अगुवाई में बेहतर प्रदर्शन किया था. यूनिवर्सिटी के वुशु कोच सुशील कक्षप की अगुवाई में टीम पंजाब के लिए रवाना हुई है.
इसे भी पढ़ें: जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में झारखंड वुमन T-20 टूर्नामेंट, उद्घाटन मैच में दुमका की टीम जीती
यह खिलाड़ी लेंगे चैंपियनशिप में हिस्सा: वुशु चैंपियनशिप में रांची यूनिवर्सिटी की पल्लवी गाड़ी, आशीष साहू, अमन तिवारी, विशाल गंजू, कृष्णा, आयुष यादव, स्वास्तिक कुमार, रवि लकड़ा, मनीष मुंडा, शशिकांत महतो, अविनाश कोइरी, एकता रोजा, अंजना कुमारी, तारामुनि बाखला और सोनाली कुमारी भाग लेंगे. इसके अलावा टीम के कोच दीपक गोप और टीम के मैनेजर एपी सांदगी टीम के साथ चैंपियनशिप के लिए रवाना हुए.