रांची: नए साल के शरु होने से पहले से ही पर्यटन स्थलों में लोगों की भीड़ आने लगती है. बुंडू स्थित दशम फॉल पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा फॉल माना जाता है. ऐसे में यहां नए साल से पूर्व भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन नव वर्ष के दिन कुछ ज्यादा ही भीड़ देखने को मिलती है.
खतरनाक इलाकों में घेराबंदी
नए साल के आगमन को लेकर फॉल में तैनात पर्यटक मित्रों ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. दशम फॉल थाना पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर एहतियात बरते हैं. फॉल के खतरनाक इलाकों में घेराबंदी कर डेंजर जोन लिखा गया है.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने शहीदों को नमन कर की नए साल की शुरुआत, सुदेश और अर्जुन मुंडा ने भी दी शुभकामना
10 से ज्यादा पर्यटक मित्र
साफ-सफाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं. दशम फॉल इलाके को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाया गया है. इलाके में किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो इसे लेकर 10 से ज्यादा पर्यटक मित्र तैनात किए गए हैं.