रांची: होटवार के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के वीवीआईपी अतिथिशाला में गलत तरीके से ठहरने और पार्टी के साथ-साथ मौज मस्ती करने की लगातार शिकायतें आती हैं. इसी कड़ी में इस वीआईपी गेस्ट हाउस में पार्टी करते एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि यह तस्वीर होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मुख्य स्टेडियम के ठीक सामने वाली वीवीआईपी गेस्ट हाउस की है.
वायरल फोटो में दावा किया जा रहा है कि वह 28 फरवरी की है. दावा है कि 28 फरवरी को बरियातू रोड में इन खेल अधिकारियों ने इस पार्टी के लिए तीन चार कमरों की बुकिंग भी कराई थी. हालांकि, उसे कैंसल कर मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में पार्टी के लिए बाद में वेन्यू तैयार किया गया था. जानकारी के मुताबिक इस पार्टी में बैडमिंटन के प्रशिक्षक, साझा के इंजीनियर, झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी के अधिकारी, गुमला के खेल प्रशासक और जेएसएसपीएस के खेल प्रशिक्षकों के साथ-साथ खेल से जुड़े अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर जेएसएसपीएस के लोकल मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व सीईओ के फेयरवेल के दिन 28 फरवरी की है. इसलिए कुछ लोग ठंड के कारण जैकेट भी पहने हुए हैं.
मामले को लेकर जेएसएसपीएस के अधिकारियों से भी संपर्क साधा गया लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. राज्य सरकार की ओर से इस पूरे कॉम्प्लेक्स की देख रेख और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी सीसीएल को दी गई है, सीसीएल के अंतर्गत ही राज्य सरकार के सहयोग से जेएसएसपीएस का संचालन होता है. कहा तो ये भी जाता है कि जेएसएसपीएस से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी इस वीवीआईपी गेस्ट हाउस में डेरा जमाए हुए रहते हैं और यहां मौज मस्ती का दौर भी जारी रहता है.