ETV Bharat / city

पीएफआई से जुड़े संगठन भी रडार पर, झारखंड सरकार कर चुकी है प्रतिबंधित - विवादित संस्था पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया

विवादित संस्था पीएफआई को झारखंड में प्रतिबंधित किया गया है. इसके बावजूद यह दूसरे संगठन के बैनर तले काम कर रही है. इसे लेकर झारखंड पुलिस गंभीर है. पुलिस पीएफआई से जुड़े संगठन पर विशेष नजर रख रही है.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 7:51 AM IST

रांचीः विवादित संस्था पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) झारखंड में प्रतिबंध के बाद अन्य संगठनों के बैनर तले काम कर रही है. राज्य सरकार को पीएफआई की गतिविधियों के संबंध में जानकारी मिली है. जिसके बाद पीएफआई से जुड़ी संस्थाएं भी निगरानी में आ गई हैं.

रखी जा रही नजर
पीएफआई से जुड़े संगठनों पर नजर रखने की जिम्मेवारी झारखंड पुलिस की विशेष शाखा के एडीजी अजय कुमार सिंह, आईजी अभियान आशीष बत्रा समेत सभी रेंज के डीआईजी को दी गई है. आदेश में कहा गया है कि पीएफआई और इससे संबंधित अन्य संगठनों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए और साक्ष्य मिलने के बाद उसके अनुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जाए. झारखंड सरकार ने 12 फरवरी 2019 को दूसरी बार पीएफआई को प्रतिबंधित किया था. सरकार ने पहली बार 28 फरवरी 2018 को पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन तब तकनीकी कारणों से हाईकोर्ट ने प्रतिबंध हटा दिया था.

आईएसआईएस और जेएमबी जैसे समूहों से रिश्ते
झारखंड पुलिस के मुताबिक पीएफआई और उससे संबंधित संगठनों के तालुल्क आईएसआईएस और जेएमबी जैसे आतंकी समूहों से है. झारखंड पुलिस के द्वारा गृह विभाग को सौंपे गए पूर्व के रिपोर्ट में जिक्र है कि पीएफआई के राष्ट्रीय चेयरमैन अब्दुल रहमान सिमी के राष्ट्रीय सचिव और राज्य सचिव अब्दुल हामिल सिमी के भूतपूर्व राज्य सचिव रह चुके हैं. सिमी के प्रतिबंधित किए जाने के बाद लोग पीएफआई से जुड़ने लगे थे. केरल के वालपुरम, कान्नुर कांड, रामलिंगम हत्याकांड में एनआईए जांच कर रही है. उस दौरान बातें सामने आई थी कि केरल के कुछ पीएफआई सदस्य अवैध पासपोर्ट के जरिए सीरिया जा रहे थे.

किन किन राज्यों में कितने मामले दर्ज
तेलंगाना- छह मामले, कर्नाटक- एक मामला, यूएपीए- 132 कांड, आईपीसी के तहत दर्ज, यूपी- 4 कांड, तमिलनाडू- यूएपीए के तहत 31 कांड, राजस्थान- छह कांड, असम- 4 कांड, बिहार- एक कांड.

रांचीः विवादित संस्था पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) झारखंड में प्रतिबंध के बाद अन्य संगठनों के बैनर तले काम कर रही है. राज्य सरकार को पीएफआई की गतिविधियों के संबंध में जानकारी मिली है. जिसके बाद पीएफआई से जुड़ी संस्थाएं भी निगरानी में आ गई हैं.

रखी जा रही नजर
पीएफआई से जुड़े संगठनों पर नजर रखने की जिम्मेवारी झारखंड पुलिस की विशेष शाखा के एडीजी अजय कुमार सिंह, आईजी अभियान आशीष बत्रा समेत सभी रेंज के डीआईजी को दी गई है. आदेश में कहा गया है कि पीएफआई और इससे संबंधित अन्य संगठनों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए और साक्ष्य मिलने के बाद उसके अनुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जाए. झारखंड सरकार ने 12 फरवरी 2019 को दूसरी बार पीएफआई को प्रतिबंधित किया था. सरकार ने पहली बार 28 फरवरी 2018 को पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन तब तकनीकी कारणों से हाईकोर्ट ने प्रतिबंध हटा दिया था.

आईएसआईएस और जेएमबी जैसे समूहों से रिश्ते
झारखंड पुलिस के मुताबिक पीएफआई और उससे संबंधित संगठनों के तालुल्क आईएसआईएस और जेएमबी जैसे आतंकी समूहों से है. झारखंड पुलिस के द्वारा गृह विभाग को सौंपे गए पूर्व के रिपोर्ट में जिक्र है कि पीएफआई के राष्ट्रीय चेयरमैन अब्दुल रहमान सिमी के राष्ट्रीय सचिव और राज्य सचिव अब्दुल हामिल सिमी के भूतपूर्व राज्य सचिव रह चुके हैं. सिमी के प्रतिबंधित किए जाने के बाद लोग पीएफआई से जुड़ने लगे थे. केरल के वालपुरम, कान्नुर कांड, रामलिंगम हत्याकांड में एनआईए जांच कर रही है. उस दौरान बातें सामने आई थी कि केरल के कुछ पीएफआई सदस्य अवैध पासपोर्ट के जरिए सीरिया जा रहे थे.

किन किन राज्यों में कितने मामले दर्ज
तेलंगाना- छह मामले, कर्नाटक- एक मामला, यूएपीए- 132 कांड, आईपीसी के तहत दर्ज, यूपी- 4 कांड, तमिलनाडू- यूएपीए के तहत 31 कांड, राजस्थान- छह कांड, असम- 4 कांड, बिहार- एक कांड.

Intro:पीएफआई से जुड़े संगठन भी रडार पर , झारखंड सरकार कर चुकी है प्रतिबंधित

रांची।
विवादित संस्था पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएफआई) झारखंड में प्रतिबंध के बाद अन्य संगठनों के बैनर तले काम कर रही है। राज्य सरकार को पीएफआई की गतिविधियों के संबंध में जानकारी मिली है।जिसके बाद पीएफआई से जुड़ी संस्थाएं भी निगरानी में आ गई है।


रखी जा रही नजर

पीएफआई से जुड़े संगठनों पर नजर रखने की जिम्मेवारी झारखंड पुलिस के विशेष शाखा के एडीजी अजय कुमार सिंह, आईजी अभियान आशीष बत्रा समेत सभी रेंज डीआईजी को दिया है। आदेश में कहा गया है की पीएफआई व इससे संबंधित अन्य संगठनों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए और साक्ष्य मिलने के बाद उसी अनुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जाए। झारखंड सरकार ने 12 फरवरी 2019 को दूसरी बार पीएफआई को प्रतिबंधित किया था। सरकार ने पहली बार 28 फरवरी 2018 को पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन तब तकनीकी कारणों से हाईकोर्ट ने प्रतिबंध हटा दिया था।

आईएसआईएस व जेएमबी जैसे समूहों से रिश्ते

झारखंड पुलिस के मुताबिक, पीएफआई और उससे संबंधित संगठनों के तालुल्क आईएसआईएस और जेएमबी जैसे आतंकी समूहों से हैं। झारखंड पुलिस के द्वारा गृह विभाग को सौंपे गए पूर्व के रिपोर्ट में जिक्र है कि पीएफआई का राष्ट्रीय चेयरमैन अब्दुल रहमान सिमी के राष्ट्रीय सचिव एवं राज्य सचिव अब्दुल हामिल सिमी के भूतपूर्व राज्य सचिव रह चुके हैं। सिमी के प्रतिबंधित किए जाने के बाद लोग पीएफआई से जुड़ने लगे थे। केरल के वालपुरम, कान्नुर कांड, रामलिंगम हत्याकांड में एनआईए जांच कर रही है। तब यह बात सामने आयी थी कि केरल के कुछ पीएफआई सदस्य अवैध पासपोर्ट के जरिए सिरिया जा रहे थे।

किन किन राज्यों में कितने मामले दर्ज

तेलंगाना- छह कांड, कर्नाटक- एक कांड यूएपीए व 132 कांड आईपीसी के तहत दर्ज, यूपी- 4 कांड, तमिलनाडू- यूएपीए के तहत 31 कांड, राजस्थान- छह कांड, असम- 4 कांड, बिहार- एक कांड।


फाइल फोटो
पीएफआई एक्टिविटीBody:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.