रांचीः झारखंड कई जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) में आज (24 नवंबर) गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतर जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 के आंकड़े के पास हैं. इसमें सबसे अधिक कीमत पलामू में है, जहां पेट्रोल की कीमत लगभग 101 रुपये 52 पैसे प्रति लीटर है. वहीं देवघर में सबसे कम 98 रुपये 30 पैसे प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के तालाबों में पनप रहा भविष्य का ईंधन, जानिए, क्या है यह अद्भुत आविष्कार
रांची में पेट्रोल के दाम
राजधानी रांची में पेट्रोल डीजल की बढ़ती (Petrol Diesel Price) कीमतों से परेशान लोगों को (24 नवंबर) थोड़ी राहत मिली है. यहां मंगलवार के मुकाबले बुधवार (24 नवंबर ) को कीमतों में कमी दर्ज की गई है. यहां पेट्रोल की कीमत में 0.37 पैसे की गिरावट के बाद इसकी कीमत 98.79 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि डीजल में भी इतने पैसे की ही कमी हुई है. अब डीजल की कीमत 91.83 रुपये प्रति लीटर है.
जमशेदपुर में भी सस्ता हुआ पेट्रोल
पूर्वी सिंहभूम जिले में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) में कमी हुई है शनिवार को पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल की कीमत में 55 पैसे और डीजल की कीमत में 54 पैसे की कमी हुई है. अब जमशेदपुर में पेट्रोल के दाम 98 रुपये 45 पैसा और डीजल 91 रुपये 48 पैसा प्रति लीटर की दर से मिल रहा है.
धनबाद में भी कम हुए दाम
धनबाद में भी आज (24 नवंबर) पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी हुई है. पेट्रोल 23 पैसा और डीजल 24 पैसा सस्ता हुआ है. इससे धनबाद में पेट्रोल के दाम 98.68 रुपये और डीजल 91.70 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
बोकारों में बढ़ गया दाम
बोकारो में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है. दूसरे जिलों की अपेक्षा यहां पेट्रोल डीजल 0.13 पैसा महंगा हुआ है. अब बोकारो में में पेट्रोल के दाम 98.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 91.75 पैसा प्रति लिटर मिल रहा है.