ETV Bharat / city

रेलवे स्टेशनों पर हर तरह के स्टॉल खोलने की अनुमति, रांची रेल मंडल ने भी जारी की गाइडलाइन

रेलवे स्टेशनों पर हर तरह के स्टॉल तुरंत प्रभाव से खोले जाने की अनुमति तमाम रेल मंडलों को रेलवे बोर्ड द्वारा दे दी गई है. संबंधित लोगों और पदाधिकारियों को फूड प्लाजा खोले जाने को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रेलवे स्टेशनों में फूड प्लाजा खोले जाएंगे. इसे लेकर रांची रेल मंडल ने भी अपने रेलवे स्टेशनों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है.

Permission to open stalls at railway stations in jharkhand
रेलवे स्टेशनों पर हर तरह के स्टॉल तुरंत प्रभाव से खोलने की अनुमति
author img

By

Published : May 20, 2020, 10:50 PM IST

रांची: कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन में अब धीरे-धीरे राहत मिलने लगी है. रेल यातायात भी आने वाले समय में जल्द ही सुगम होने वाला है. 1 मई से जहां देशभर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. वहीं, रेल मंत्रालय ने अतिरिक्त 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1 जून से चलाने की बात कही है. अब रेलवे स्टेशनों पर स्थित सभी कैटरिंग, वेंडिंग यूनिट तत्काल प्रभाव से खोले जाने का निर्देश भी रेलवे बोर्ड द्वारा सभी रेल मंडलों को दिया गया है.

इसी के तहत रांची रेल मंडल के हटिया, रांची, मुरी के अलावा तमाम रेलवे स्टेशनों पर धीरे-धीरे अब कैटरिंग/ वेंडिंग यूनिट खोले जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. रेलवे स्टेशनों के हर तरह के स्टॉल तुरंत प्रभाव से खोले जाने की अनुमति मिल चुकी है. वहीं, फूड प्लाजा में बैठकर खाना यात्री नहीं खा सकेंगे. उन्हें पैक करवा ही भोजन को ले जाना होगा. गौरतलब है कि रेलवे स्टेशनों पर स्थित इन फूड प्लाजा, कैटरिंग, वेंडिंग यूनिट अचानक बंद हो जाने से इससे जुड़े लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं.

रांची: कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन में अब धीरे-धीरे राहत मिलने लगी है. रेल यातायात भी आने वाले समय में जल्द ही सुगम होने वाला है. 1 मई से जहां देशभर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. वहीं, रेल मंत्रालय ने अतिरिक्त 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1 जून से चलाने की बात कही है. अब रेलवे स्टेशनों पर स्थित सभी कैटरिंग, वेंडिंग यूनिट तत्काल प्रभाव से खोले जाने का निर्देश भी रेलवे बोर्ड द्वारा सभी रेल मंडलों को दिया गया है.

इसी के तहत रांची रेल मंडल के हटिया, रांची, मुरी के अलावा तमाम रेलवे स्टेशनों पर धीरे-धीरे अब कैटरिंग/ वेंडिंग यूनिट खोले जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. रेलवे स्टेशनों के हर तरह के स्टॉल तुरंत प्रभाव से खोले जाने की अनुमति मिल चुकी है. वहीं, फूड प्लाजा में बैठकर खाना यात्री नहीं खा सकेंगे. उन्हें पैक करवा ही भोजन को ले जाना होगा. गौरतलब है कि रेलवे स्टेशनों पर स्थित इन फूड प्लाजा, कैटरिंग, वेंडिंग यूनिट अचानक बंद हो जाने से इससे जुड़े लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.