रांची: कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन में अब धीरे-धीरे राहत मिलने लगी है. रेल यातायात भी आने वाले समय में जल्द ही सुगम होने वाला है. 1 मई से जहां देशभर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. वहीं, रेल मंत्रालय ने अतिरिक्त 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1 जून से चलाने की बात कही है. अब रेलवे स्टेशनों पर स्थित सभी कैटरिंग, वेंडिंग यूनिट तत्काल प्रभाव से खोले जाने का निर्देश भी रेलवे बोर्ड द्वारा सभी रेल मंडलों को दिया गया है.
इसी के तहत रांची रेल मंडल के हटिया, रांची, मुरी के अलावा तमाम रेलवे स्टेशनों पर धीरे-धीरे अब कैटरिंग/ वेंडिंग यूनिट खोले जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. रेलवे स्टेशनों के हर तरह के स्टॉल तुरंत प्रभाव से खोले जाने की अनुमति मिल चुकी है. वहीं, फूड प्लाजा में बैठकर खाना यात्री नहीं खा सकेंगे. उन्हें पैक करवा ही भोजन को ले जाना होगा. गौरतलब है कि रेलवे स्टेशनों पर स्थित इन फूड प्लाजा, कैटरिंग, वेंडिंग यूनिट अचानक बंद हो जाने से इससे जुड़े लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं.