रांचीः झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्राप्त संस्थानों में अध्ययनरत बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग डिप्लोमा और स्नातक इनफॉर्मेसी के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित ऑनलाइन बाहरी असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन अगली सूचना तक रद्द किया गया है. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से दी गई है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीके मिश्रा की अध्यक्षता में मूल्यांकन के लिए बनी कोर कमेटी ने यह निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें-रांची: कोरोना संक्रमण के चलते सेना बहाली की परीक्षा स्थगित
तमाम परीक्षाएं फिलहाल स्थगित
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से कोविड-19 से संबंधित झारखंड सरकार के जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए तमाम परीक्षाएं फिलहाल स्थगित की गई है, लेकिन विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक परिषद ने अनुमोदित ऑनलाइन बाहरी असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन के लिए योजना बनाई थी. इनमें विद्यार्थियों को अपने असाइनमेंट को पूरा करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था. यह कार्य एक ऑनलाइन मोड में विश्वविद्यालय की ओर प्रदान किया जाना था. विद्यार्थियों को घर बैठे इसे पूरा करना था और अपने असाइनमेंट को पीडीएफ प्रारूप में ऑनलाइन जमा करना था.
इन बाहरी असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन में पंजीकरण से संबंधित सभी प्रक्रियाएं फॉर्म भरने की फीस जमा करने के लिए कड़ाई से ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग करना था. इन औपचारिकताओं को पूरा करने से संबंधित पूर्व के सभी मानदंडों को लागू कर दिया गया था और आदेश जारी किए गए थे कि सभी विद्यार्थियों को इस बाहरी असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन में भाग लेने से रोका ना जाए. भले ही विद्यार्थी समय पर औपचारिकताओं को पूरा करने में असमर्थ हों.
ये भी पढ़ें-झारखंड: मैट्रिक-इंटर की लिखित परीक्षा स्थगित, एक जून को मिलेगा नया अपडेट
विद्यार्थियों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया था कि वह इन असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन के लिए औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए किसी भी बैंक शाखा या किसी अन्य किसी बैंक में शारीरिक रूप से ना जाएं. विश्वविद्यालय स्तर पर अलग-अलग सिर्फ समितियों का गठन किया गया था और संबंधित संस्थानों में ऑनलाइन सूचना के प्रभावी प्रसार और कार्यों के निष्पादन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी हुई थी.
यह असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन 30 अप्रैल 2021 से शुरू करने की योजना थी लेकिन कोविड-19 के दूसरे चरण और फैलाव को देखते हुए विश्वविद्यालय ने अपने अधिसूचित ऑनलाइन बाहरी असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन को फिलहाल स्थगित कर दिया है. विश्वविद्यालय राज्य में कोविड-19 की स्थितियों को देखते हुए उपयुक्त समय पर इन असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन को दोबारा आयोजित करने के लिए निर्णय लेगा.
विद्यालय कोर कमेटी ने लिया निर्णय
फिलहाल विश्वविद्यालय सभी विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाओं में पठन-पाठन के लिए अनुमति दे दी है. विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम सेमेस्टर ,बीटेक 6 सेमेस्टर के ऑनलाइन कक्षाएं 3 मई 2021 से शुरू होनी हैं और अन्य सभी संकाय के लिए 10 मई 2021 से कक्षाएं शुरू होगी. इन तमाम मामलों को लेकर विश्वविद्यालय मूल्यांकन कोर कमेटी ने निर्णय लिया है.