ETV Bharat / city

जानिए टीकाकरण के लिए झारखंड सरकार का क्या है अगला प्लान, पढ़ें पूरी खबर - corona in jharkhand

राज्य में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना टीका(Vaccination) लगाया जा रहा है. टीकाकरण को लेकर अब वैसे लोगों पर ध्यान दिया जा रहा है जो विदेशों में पढ़ाई, नौकरी और टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक में भाग लेंगे. इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर, हेल्पर और मजदूरों को भी टीका दिया जाएगा.

people-will-be-vaccinated-on-priority-in-jharkhand
टीका
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 10:32 AM IST

रांची: विदेशों में पढ़ाई, नौकरी और टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक में भाग लेने वालों को टीका 84 दिन से पहले टीका लग जाएगा. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि 28 दिन बाद इन कैटेगरी के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. झारखंड के रास्ते बांग्लादेश आने-जाने वाले ट्रक ड्राइवर, हेल्पर और मजदूरों का भी प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Vaccination में रांची फिसड्डी, टॉप थ्री जिले में सिमडेगा, कोडरमा और लोहरदगा


अब सप्ताह में 6 दिन ही स्वास्थ्य विभाग में होंगे काम
राज्य में कोरोना केस में कमी को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग(Health Department) के कार्यालयों में रविवार को अवकाश होगा. कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए 8 मई को यह आदेश जारी किया गया था कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यालय सातों दिन खुले रहेंगे. लेकिन अब इस आदेश में संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अब सप्ताह में मात्र 6 दिन ही स्वास्थ विभाग के सभी कार्यालय खुले रहेंगे. रविवार को सामान्य दिनों की तरह साप्ताहिक छुट्टी मानी जाएगी.

निजी अस्पतालों में रेंट पर मुहैया कराए जाएंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
कोरोना से जंग लड़ने के लिए राज्य सरकार को विभिन्न स्रोतों से ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इत्यादि उपकरण प्राप्त हुए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) की ओर से भी स्वास्थ विभाग को 136 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 81,480 मेडिकल मास्क, 09 टेंट, 04 शेड नेट और 06 मेडीबेड उपलब्ध कराया गया है, इसे आवश्यकता अनुसार जिलों में वितरित किया गया है और उपयोग भी किया जा रहा है.


ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने का निर्णय
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दूसरी लहर में कोविड मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से निजी अस्पतालों को किराए पर कई उपकरण उपलब्ध कराए गए थे, उसी प्रकार अब तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.

स्वास्थ विभाग के वरीय अधिकारी और आईईसी प्रभारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि सरकार के पास विभिन्न स्रोतों से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर(Oxygen Concentrator) उपलब्ध कराए गए हैं. संभावित तीसरी लहर(Third Wave of Corona) में मरीजों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. इसके लिए सरकार ने निजी अस्पतालों को रेंटल बेसिस पर कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.

ट्रक ड्राइवर, हेल्पर और मजदूरों को दिया जाएगा टीका

झारखंड के रास्ते बांग्लादेश जाने आने वाले ट्रक ड्राइवर, हेल्पर और मजदूरों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण(Vaccination) किया जाएगा. राज्य में टीकाकरण के विशेष कार्य पदाधिकारी नमन लकड़ा ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को निर्देश जारी करते हुए यह आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के रास्ते बांग्लादेश जाने वाले ट्रक ड्राइवर को टीकाकरण अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाए और उन्हें टीका को लेकर मार्गदर्शित किया जाए.


इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग(Health Department) के वरिष्ठ अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि बांग्लादेश के हाई कमिश्नर ने भारत सरकार को पत्र लिखकर ऐसे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण का अनुरोध किया था. जिसके बाद भारत सरकार की ओर से राज्यों को इस आशय निर्देश जारी किया गया है ताकि व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े ट्रक चालकों, मजदूरों और हेल्परों को ससमय टीका लगाया जा सके और उन्हें टीका के बारे में जानकारी दिया जा सके.

रांची: विदेशों में पढ़ाई, नौकरी और टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक में भाग लेने वालों को टीका 84 दिन से पहले टीका लग जाएगा. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि 28 दिन बाद इन कैटेगरी के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. झारखंड के रास्ते बांग्लादेश आने-जाने वाले ट्रक ड्राइवर, हेल्पर और मजदूरों का भी प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Vaccination में रांची फिसड्डी, टॉप थ्री जिले में सिमडेगा, कोडरमा और लोहरदगा


अब सप्ताह में 6 दिन ही स्वास्थ्य विभाग में होंगे काम
राज्य में कोरोना केस में कमी को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग(Health Department) के कार्यालयों में रविवार को अवकाश होगा. कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए 8 मई को यह आदेश जारी किया गया था कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यालय सातों दिन खुले रहेंगे. लेकिन अब इस आदेश में संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अब सप्ताह में मात्र 6 दिन ही स्वास्थ विभाग के सभी कार्यालय खुले रहेंगे. रविवार को सामान्य दिनों की तरह साप्ताहिक छुट्टी मानी जाएगी.

निजी अस्पतालों में रेंट पर मुहैया कराए जाएंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
कोरोना से जंग लड़ने के लिए राज्य सरकार को विभिन्न स्रोतों से ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इत्यादि उपकरण प्राप्त हुए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) की ओर से भी स्वास्थ विभाग को 136 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 81,480 मेडिकल मास्क, 09 टेंट, 04 शेड नेट और 06 मेडीबेड उपलब्ध कराया गया है, इसे आवश्यकता अनुसार जिलों में वितरित किया गया है और उपयोग भी किया जा रहा है.


ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने का निर्णय
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दूसरी लहर में कोविड मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से निजी अस्पतालों को किराए पर कई उपकरण उपलब्ध कराए गए थे, उसी प्रकार अब तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.

स्वास्थ विभाग के वरीय अधिकारी और आईईसी प्रभारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि सरकार के पास विभिन्न स्रोतों से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर(Oxygen Concentrator) उपलब्ध कराए गए हैं. संभावित तीसरी लहर(Third Wave of Corona) में मरीजों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. इसके लिए सरकार ने निजी अस्पतालों को रेंटल बेसिस पर कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.

ट्रक ड्राइवर, हेल्पर और मजदूरों को दिया जाएगा टीका

झारखंड के रास्ते बांग्लादेश जाने आने वाले ट्रक ड्राइवर, हेल्पर और मजदूरों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण(Vaccination) किया जाएगा. राज्य में टीकाकरण के विशेष कार्य पदाधिकारी नमन लकड़ा ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को निर्देश जारी करते हुए यह आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के रास्ते बांग्लादेश जाने वाले ट्रक ड्राइवर को टीकाकरण अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाए और उन्हें टीका को लेकर मार्गदर्शित किया जाए.


इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग(Health Department) के वरिष्ठ अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि बांग्लादेश के हाई कमिश्नर ने भारत सरकार को पत्र लिखकर ऐसे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण का अनुरोध किया था. जिसके बाद भारत सरकार की ओर से राज्यों को इस आशय निर्देश जारी किया गया है ताकि व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े ट्रक चालकों, मजदूरों और हेल्परों को ससमय टीका लगाया जा सके और उन्हें टीका के बारे में जानकारी दिया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.