बेड़ो, रांची: राजधानी स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव का भव्य स्वागत किया गया. इसके पहले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.
इस मौके पर समीर उरांव ने कहा कि भाजपा ही आज एकमात्र पार्टी है, जिसमें जमीनी कार्यकर्ता भी ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं. जिसका उदाहरण खुद वो हैं. पार्टी ने उन्हें जो सम्मान दिया. उसके लिए वो हमेशा आभारी रहूंगा. उन्होंने कहा कि इस अवसर को चुनौती के रूप में लेते हुए पार्टी के नीति सिद्धांत को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रांचीः अपराधियों के साथ हुई हाथापाई में नामकुम प्रभारी और DSP घायल, 8 अपराधी गिरफ्तार
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष नीरज कुजूर, सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत, मंडल अध्यक्ष संजय लाल, कमल क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह, अभय खन्ना, आलोक खन्ना, राजेश साहू, आनंद साहू, गणेश महथा, निधि रानी कुमारी, ज्योति उरांव, शिवेन्द्र सौरभ, आकाश रक्षित, अविनाश कश्यप,अंकित सोनी, महेश प्रजापति, विजेंद्र उरांव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए.