रांचीः झारखंड विधानसभा के लिए 5 चरणों में चुनाव संपन्न हो गए हैं. चुनाव के बाद सोमवार को मतों की गिनती होनी है. उसके बाद तय होगा कि विधानसभा की नई इमारत में विधायक के रूप में किसकी ऑफीशियली इंट्री होगी.
ये भी पढ़ें-मतगणना की तैयारी पूरी, सोमवार को खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा
आकर्षक है नयी विधानसभा इमारत
इन सब से इतर झारखंड असेंबली की नई इमारत लोगों के लिए फिलहाल पिकनिक स्पॉट बनी हुई है. आम लोग परिवार के साथ बाकायदा विधानसभा देखने और उसका मुआयना करने आ रहे हैं. रविवार को भी ऐसे ही परिवारों की भीड़ देखने को मिली. जिसमें बच्चे, बूढ़े और महिलाएं धुर्वा के कूटे में बने विधानसभा की नई इमारत को देखने पहुंचे. वहां मौजूद महिलाओं ने साफ कहा कि इमारत काफी आकर्षक है और इसका बाहरी ढांचा अपने आप में अनूठा है.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः सुरक्षा घेरे में मतगणना केंद्र, सोमवार को होगा दिग्गजों की किस्मत का फैसला
इस दौरान विधानसभा देखने पहुंचे सीनियर सिटिजन टी राय शास्त्री ने कहा कि इस बार की हुई पोलिंग से मौजूदा सरकार को समझ में आ गया है कि जनता का मिजाज कैसा है. साथ ही उन्होंने कहा कि नई सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें है. हालांकि, नई सरकार उसे कितना पूरा कर पाएगी यह आने वाला समय बताएगा. विधानसभा की नई इमारत का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 सितंबर को किया था. उसके अगले दिन, 13 सितंबर को बाकायदा विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र भी आयोजित किया गया.
पानी और ऊर्जा संरक्षण की है पर्याप्त व्यवस्था
दरअसल झारखंड विधानसभा की नई इमारत 465 करोड़ों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई है. 39 एकड़ में बनकर तैयार हुई है इस इमारत में 37 मीटर ऊंचा गुंबद है. साथ ही पानी और ऊर्जा संरक्षण की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. यह दावा किया जा रहा है कि यह देश की पहली पेपर लेस विधानसभा होगी.