जमशेदपुर: 2019 के अंतिम रविवार को लौहनगरी वासियों ने अपने परिवार के साथ एक यादगार पल बिताया. मुगल गार्डन की तर्ज पर बना जमशेदपुर के जुबली पार्क में रंग बिरंगे फूलों के बीच लोगों ने जमकर मस्ती की और बाय-बाय संडे वेलकम 2020 कहते नजर आए. शहर के बिष्टुपुर स्थित जुबली पार्क में 2019 के अंतिम रविवार को यादगार बनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
जमशेदजी नसरवानजी टाटा के सपनों के शहर जमशेदपुर के बिष्टुपुर में 1958 में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने मुगल गार्डन के तर्ज पर बना जुबली पार्क का उद्घाटन किया था. रविवार को इस पार्क में बिताए गए एक-एक पल लोगों का यादगार बना रहा है. वहीं, पार्क में एक तरफ जहां बच्चे खेलते हुए नजर आए तो वहीं कई परिवार भी एकजुट होकर मस्ती करते हुए खाने में लगा हुए थे. जबकि जयंती सरोवर में वोटिंग का मजा लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी.
पार्क में आये राजेश और प्रेरणा के लिए यह दिन कुछ खास रहा क्योंकि साल भर काम करने के बाद बच्चों की छुट्टी पर साल के अंतिम रविवार को मस्ती के साथ उन्होंने बिताया. वहीं, अपनी सहेलियों के साथ एंजॉय करते हुए शताब्दी का कहना है कि इस साल जो भी कमी रही उसे 2020 में पूरा करेंगे, लेकिन 2019 का यह अंतिम रविवार उनके लिए और उनके सहेलियों के लिए एक खास यादगार पल बनेगा.
ये भी देखें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण, कहा- आज से नए सफर की शुरुआत
गौरतलब है कि इस माह से ही शरद ऋतु का आगमन होता है और हरियाली खुद-ब-खुद निकल कर सामने आ जाती है, हरे पत्तों के बीच खूबसूरत रंग बिरंगे फूल खुशनुमा माहौल को दर्शा रहे है और उनके बीच साल के अंतिम रविवार को लोग यादगार बनाते दिखे.