ETV Bharat / city

जमशेदपुरः 2019 के अंतिम रविवार को लोगों ने बनाया यादगार, मस्ती के अंदाज में आए नजर - People having fun in jubilee park

जमशेदपुर के जुबली पार्क में लोग 2019 के अंतिम रविवार को यादगार बनाते हुए नजर आए. भारी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ मस्ती करते हुए दिखे. इसके साथ ही लोग नए साल 2020 के स्वागत में जुट गए हैं.

people made memorable Last Sunday of 2019 in Jamshedpur
जुबली पार्क में मस्ती करते लोग
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 10:23 PM IST

जमशेदपुर: 2019 के अंतिम रविवार को लौहनगरी वासियों ने अपने परिवार के साथ एक यादगार पल बिताया. मुगल गार्डन की तर्ज पर बना जमशेदपुर के जुबली पार्क में रंग बिरंगे फूलों के बीच लोगों ने जमकर मस्ती की और बाय-बाय संडे वेलकम 2020 कहते नजर आए. शहर के बिष्टुपुर स्थित जुबली पार्क में 2019 के अंतिम रविवार को यादगार बनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

देखें पूरी खबर

जमशेदजी नसरवानजी टाटा के सपनों के शहर जमशेदपुर के बिष्टुपुर में 1958 में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने मुगल गार्डन के तर्ज पर बना जुबली पार्क का उद्घाटन किया था. रविवार को इस पार्क में बिताए गए एक-एक पल लोगों का यादगार बना रहा है. वहीं, पार्क में एक तरफ जहां बच्चे खेलते हुए नजर आए तो वहीं कई परिवार भी एकजुट होकर मस्ती करते हुए खाने में लगा हुए थे. जबकि जयंती सरोवर में वोटिंग का मजा लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी.

पार्क में आये राजेश और प्रेरणा के लिए यह दिन कुछ खास रहा क्योंकि साल भर काम करने के बाद बच्चों की छुट्टी पर साल के अंतिम रविवार को मस्ती के साथ उन्होंने बिताया. वहीं, अपनी सहेलियों के साथ एंजॉय करते हुए शताब्दी का कहना है कि इस साल जो भी कमी रही उसे 2020 में पूरा करेंगे, लेकिन 2019 का यह अंतिम रविवार उनके लिए और उनके सहेलियों के लिए एक खास यादगार पल बनेगा.

ये भी देखें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण, कहा- आज से नए सफर की शुरुआत

गौरतलब है कि इस माह से ही शरद ऋतु का आगमन होता है और हरियाली खुद-ब-खुद निकल कर सामने आ जाती है, हरे पत्तों के बीच खूबसूरत रंग बिरंगे फूल खुशनुमा माहौल को दर्शा रहे है और उनके बीच साल के अंतिम रविवार को लोग यादगार बनाते दिखे.

जमशेदपुर: 2019 के अंतिम रविवार को लौहनगरी वासियों ने अपने परिवार के साथ एक यादगार पल बिताया. मुगल गार्डन की तर्ज पर बना जमशेदपुर के जुबली पार्क में रंग बिरंगे फूलों के बीच लोगों ने जमकर मस्ती की और बाय-बाय संडे वेलकम 2020 कहते नजर आए. शहर के बिष्टुपुर स्थित जुबली पार्क में 2019 के अंतिम रविवार को यादगार बनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

देखें पूरी खबर

जमशेदजी नसरवानजी टाटा के सपनों के शहर जमशेदपुर के बिष्टुपुर में 1958 में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने मुगल गार्डन के तर्ज पर बना जुबली पार्क का उद्घाटन किया था. रविवार को इस पार्क में बिताए गए एक-एक पल लोगों का यादगार बना रहा है. वहीं, पार्क में एक तरफ जहां बच्चे खेलते हुए नजर आए तो वहीं कई परिवार भी एकजुट होकर मस्ती करते हुए खाने में लगा हुए थे. जबकि जयंती सरोवर में वोटिंग का मजा लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी.

पार्क में आये राजेश और प्रेरणा के लिए यह दिन कुछ खास रहा क्योंकि साल भर काम करने के बाद बच्चों की छुट्टी पर साल के अंतिम रविवार को मस्ती के साथ उन्होंने बिताया. वहीं, अपनी सहेलियों के साथ एंजॉय करते हुए शताब्दी का कहना है कि इस साल जो भी कमी रही उसे 2020 में पूरा करेंगे, लेकिन 2019 का यह अंतिम रविवार उनके लिए और उनके सहेलियों के लिए एक खास यादगार पल बनेगा.

ये भी देखें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण, कहा- आज से नए सफर की शुरुआत

गौरतलब है कि इस माह से ही शरद ऋतु का आगमन होता है और हरियाली खुद-ब-खुद निकल कर सामने आ जाती है, हरे पत्तों के बीच खूबसूरत रंग बिरंगे फूल खुशनुमा माहौल को दर्शा रहे है और उनके बीच साल के अंतिम रविवार को लोग यादगार बनाते दिखे.

Intro:जमशेदपुर।


2019 के अंतिम रविवार को लौहनगरी वासियों ने अपने परिवार के साथ एक यादगार पल बनाया। मुगल गार्डन के तर्ज पर बना जमशेदपुर के जुबली पार्क में रंग बिरंगे फूलों के बीच लोगों ने जमकर मस्ती की और कहा बाय-बाय संडे वेलकम 20120




Body:यूं तो अपने परिवार के साथ हम सालों भर घूमने जाते हैं एंजॉय करते हैं लेकिन साल के अंतिम महीने में ठंडी हवाओं के बीच सूरज की हल्की गर्मी में परिवार के साथ घूमने का मजा कुछ और ही होता है और हर एक पल यादगार बन जाता है जिसमें बच्चे बूढ़े और बुजुर्ग भी शामिल रहते हैं ।
कुछ ऐसा ही है जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित जुबली पार्क में जहां 2019 के अंतिम रविवार को यादगार बनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
आपको बता दें कि 2019 में कुल 52 रविवार है जिसमें दिसंबर महीने का अंतिम 52 वा रविवार 29 दिसंबर को है।

जमशेदजी नसरवानजी टाटा के सपनों के शहर जमशेदपुर के बिष्टुपुर में 1958 में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने मुगल गार्डन के तर्ज पर बना जुबली पार्क का उद्घाटन किया था और आज इस पार्क में बिताए एक एक पल लोगों का यादगार बना है।
पार्क में एक तरफ जहां बच्चे खेल रहे हैं वही परिवार एकजुट होकर मस्ती करते हुए खाने में लगा हुआ है। जबकि जयंती सरोवर में वोटिंग का मजा लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है।
गौरतलब है कि इस माह से ही शरद ऋतु का आगमन होता है और हरियाली खुद-ब-खुद निकल कर सामने आ जाती है हरे पत्तों की बीच खूबसूरत रंग बिरंगे फूल खुशनुमा माहौल को दर्शा रही है और उनके बीच साल के अंतिम रविवार को लोग यादगार बनाने में लगे हुए हैं।
आज की पीढ़ी सेल्फी लेकर उत्साह के साथ कहती है बाय-बाय संडे वेलकम 2020

पार्क में आये राजेश और प्रेरणा के लिए यह दिन कुछ खास है क्योंकि सालों भर काम करने के बाद बच्चों की छुट्टी पर साल के अंतिम रविवार को मस्ती के साथ बिताते हैं ।
बाईट राजेश और प्रेरणा
वही अपनी सहेलियों के साथ एंजॉय करते हुए शताब्दी का कहना है कि इस साल जो भी कमी रहा उसे 2020 नए साल में पूरा करेंगे लेकिन 2019 का यह अंतिम रविवार उनके लिए और उनके सहेलियों के लिए एक खास यादगार पल बनेगा।
बाईट मिस शताब्दी


Conclusion:बहरहाल साल के हर महीने में चार या पांच रविवार होता है और छुट्टी के दिन में लोग परिवार के साथ रहते हैं लेकिन जब 2019 के अंतिम महीना दिसंबर का अंतिम रविवार आता है तब परिवार के साथ छुट्टी वाले इस रविवार में घूमने और मस्ती करने का मजा ही कुछ और होता है ।

पीटीसी जितेंद्र कुमार ईटीवी भारत जमशेदपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.