रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक तरफ ट्विटर पर कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में सक्रियता बना रखी है. दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो मुख्यमंत्री से अजीबो-गरीब मांग कर रहे हैं. ऐसी ही एक मांग दीप्ति अग्रवाल के टि्वटर अकाउंट से की गई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके टाटा स्काई का बैलेंस खत्म हो गया है और वह अब इसे कैसे भरवाएं. अग्रवाल ने यहां तक लिखा कि अगर टीवी नहीं चलेगा तो बच्चे घर पर नहीं दिखेंगे.
सीएम ने भी धैर्यपूर्वक दिया जवाब
सबसे बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर भी जवाब दिया है. सोरेन ने कहा कि उनके भी दो बच्चे हैं. इसलिए वह भी इस तरह की परेशानी समझ सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि टाटा स्काई के कर्मठ कर्मचारी इसमें उनकी मदद करेंगे.
शिकायतों पर हैं एक्टिव
इतना ही नहीं लॉकडाउन की वजह से अलग-अलग इलाकों से आ रही शिकायतों पर भी वह रिप्लाई कर रहे हैं. अरित्र चटर्जी ने उन्हें लिखा है कि उन्हें और उनके एक मित्र को झारखंड में अपने पिता के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेना है. इस वजह से उन्हें पास की आवश्यकता है. उनको रिप्लाई करते हुए सीएम ने कहा कि इस बारे में वह हर संभव प्रयास करेंगे और जो भी मानवीय आधार पर बन पड़ेगा किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: परिजनों की आस में पैदल ही हजारीबाग की तरफ जा रही थी लड़कियां, डिप्टी मेयर और पुलिस ने की सहायता
स्टेट बीजेपी प्रेसीडेंट के ट्वीट पर भी किया रिप्लाई
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री विपक्षी बीजेपी की भी ट्वीट पर बकायदा संज्ञान ले रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के ट्विटर के माध्यम से भेजे गए उनके सुझाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम सोरेन ने साफ तौर पर कहा कि उनके सुझावों पर सरकार अमल करेगी. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार इस मुहिम में उनकी मदद करे तो बेहतर होगा.