ETV Bharat / city

रांची: पटरी के 296 नट बोल्ट उड़ा ले गए चोर, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना - पटरी के नट बोल्ट की चोरी

लोहरदगा लाइन के नयासराय हॉल्ट के पोल संख्या 428 से 429 के बीच पेन्ड्रॉल क्लिप को चोरों ने उड़ा लिया है. लगभग 296 नट बोल्ट की चोरी हुई है.

Pendrol clip stolen from track in ranchi lohardaga line
पटरी पर चोरी
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 9:51 PM IST

रांची: रांची रेल मंडल के लोहरदगा लाइन के नयासराय हॉल्ट के पोल संख्या 428 से 429 के बीच पेन्ड्रॉल क्लिप को चोरों ने उड़ा लिया है. लगभग 296 नट बोल्ट की चोरी हुई है. कोरोना के कारण एक तरफ जहां अफरा-तफरी मची हुई है. ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है. रेल पुलिस भी समुचित तरीके से पेट्रोलिंग कर रही है. इसके बावजूद 296 पेन्ड्रॉल क्लिप खोल लिया गया.

देखिए पूरी खबर

समय रहते अगर इस पर ध्यान नहीं दिया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. कोरोना महामारी को लेकर एक तरफ जहां लोग परेशानियों से घिरे हुए हैं तो वहीं क्राइम भी बढ़ी है. रेलवे में भी ट्रेनों के परिचालन न के बराबर होने की वजह से ट्रैक पर लोहे की चोरी की जा रही है और उसमें भी पटरी से 296 पेन्ड्रॉल क्लिप चोरों ने चुरा लिया है. यह चोरी रेलवे के लिए महंगा पड़ सकता है. सवारी गाड़ी के अलावे मालवाहक ट्रेन भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है.

ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, आईपीएल 2020 में लेंगे हिस्सा

इस मामले को लेकर रेलवे प्रबंधन ने संज्ञान लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है. इधर, क्लिप की चोरी के बाद रेलवे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. आनन-फानन में उसे देर शाम ठीक करा लिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुनसान जगह है. इस वजह से कोई इसे खोल कर ले गया होगा. रेलवे ट्रैक पर रेल प्रशासन की पेट्रोलिंग की जा रही है.

रांची: रांची रेल मंडल के लोहरदगा लाइन के नयासराय हॉल्ट के पोल संख्या 428 से 429 के बीच पेन्ड्रॉल क्लिप को चोरों ने उड़ा लिया है. लगभग 296 नट बोल्ट की चोरी हुई है. कोरोना के कारण एक तरफ जहां अफरा-तफरी मची हुई है. ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है. रेल पुलिस भी समुचित तरीके से पेट्रोलिंग कर रही है. इसके बावजूद 296 पेन्ड्रॉल क्लिप खोल लिया गया.

देखिए पूरी खबर

समय रहते अगर इस पर ध्यान नहीं दिया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. कोरोना महामारी को लेकर एक तरफ जहां लोग परेशानियों से घिरे हुए हैं तो वहीं क्राइम भी बढ़ी है. रेलवे में भी ट्रेनों के परिचालन न के बराबर होने की वजह से ट्रैक पर लोहे की चोरी की जा रही है और उसमें भी पटरी से 296 पेन्ड्रॉल क्लिप चोरों ने चुरा लिया है. यह चोरी रेलवे के लिए महंगा पड़ सकता है. सवारी गाड़ी के अलावे मालवाहक ट्रेन भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है.

ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, आईपीएल 2020 में लेंगे हिस्सा

इस मामले को लेकर रेलवे प्रबंधन ने संज्ञान लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है. इधर, क्लिप की चोरी के बाद रेलवे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. आनन-फानन में उसे देर शाम ठीक करा लिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुनसान जगह है. इस वजह से कोई इसे खोल कर ले गया होगा. रेलवे ट्रैक पर रेल प्रशासन की पेट्रोलिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.