रांची: झारखंड में बिजली चोरी को लेकर ऊर्जा विभाग अब काफी सख्त हो गया है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी राज्य स्तर पर बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर छापेमारी की गई.
वसूला गया जुर्माना
ऊर्जा विभाग ने गुरुवार को की गई छापेमारी में 72 लाख, 91 हजार रुपए का फाइन वसूला है. ऊर्जा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि जमशेदपुर में 471 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 48 जगहों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए. रांची जिले में 240 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 30 जगहों पर बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- खूंटी के 19 बिरहोर परिवारों ने पेश की मिसाल, 20 साल से परती पड़ी जमीन पर लगाया लेमनग्रास
जारी रहेगी कार्रवाई
इसके अलावा गुमला में 14 जगह, चाईबासा में 28, धनबाद में 18, बोकारो (चास) में 11, डाल्टनगंज में 76, गढ़वा में 16, साहिबगंज में 12, गिरिडीह में 21, देवघर में 27, हजारीबाग में 31, रामगढ़ और कोडरमा में 15-15 जगह पर चोरी के मामले पकड़े गए. बिजली चोरी करने के मामले पर ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी करने वालों पर फाइन के अलावा भी चेतावनी देते हुए कार्रवाई की हिदायत दी है.