ETV Bharat / city

सड़क हादसे में हुई थी पवन तिर्की की मौत, हत्या के नहीं मिले साक्ष्य - झारखंड समाचार

गुरुवार को रांची में एक हत्या की बात सामने आने पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई थी. कहा जा रहा था कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की मौत गोली लगने से नहीं बल्कि सड़क हादसे में हुई थी.

Pawan Tirkey died in a road accident
Pawan Tirkey died in a road accident
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 10:40 PM IST

रांची: राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में गुरुवार को जिस युवक का शव बरामद किया गया था, उसकी मौत सड़क हादसे में हुई थी. कनपटी के पास घाव होने की वजह से यह आशंका जताई गई थी कि उसकी हत्या की गई है.

क्या है पूरा मामला
रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. युवक की कनपटी में खून बह रहा था जिसके बाद अफवाह उड़ी की किसी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या की सूचना मिलते ही पूरी रांची पुलिस हरकत में आई. आनन-फानन में युवक के शव को सड़क से हटाया गया. हत्या की सूचना पर सिटी एसपी सौरभ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना स्थल की छानबीन की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लाया गया. पोस्टमार्टम के दौरान जब पूरी जांच कर ली गई न तो गोली मिला न ही गोली लगने का कोई निशान. चोट लगने से मृतक की कनपटी फट गई थी. वहीं, पंजरा की हड्डी टूटी हुई थी. डॉक्टरों ने पुष्टि की बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. युवक की मौत गोली से नहीं बल्कि चोट लगने से हुई है थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें: रांची के हिंदपीढ़ी में गोली मारकर युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर को जलाया

दरअसल, धुर्वा के नचियातू गांव निवासी 22 वर्षीय पवन तिर्की उर्फ मकरू मुर्गा बेचता था. बुधवार को चचेरे भाई से बाइक मांगकर पत्नी को मायके छोड़ने नगड़ी गया हुआ था. रात में पत्नी को मायके में ही छोड़कर वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान रिंग रोड, टंगटंग टोली के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सुबह पुलिस ने मृतक के स्वजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मृतक के पिता मंगरा तिर्की के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है. वहीं, चपेट में लेने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

रांची: राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में गुरुवार को जिस युवक का शव बरामद किया गया था, उसकी मौत सड़क हादसे में हुई थी. कनपटी के पास घाव होने की वजह से यह आशंका जताई गई थी कि उसकी हत्या की गई है.

क्या है पूरा मामला
रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. युवक की कनपटी में खून बह रहा था जिसके बाद अफवाह उड़ी की किसी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या की सूचना मिलते ही पूरी रांची पुलिस हरकत में आई. आनन-फानन में युवक के शव को सड़क से हटाया गया. हत्या की सूचना पर सिटी एसपी सौरभ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना स्थल की छानबीन की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लाया गया. पोस्टमार्टम के दौरान जब पूरी जांच कर ली गई न तो गोली मिला न ही गोली लगने का कोई निशान. चोट लगने से मृतक की कनपटी फट गई थी. वहीं, पंजरा की हड्डी टूटी हुई थी. डॉक्टरों ने पुष्टि की बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. युवक की मौत गोली से नहीं बल्कि चोट लगने से हुई है थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें: रांची के हिंदपीढ़ी में गोली मारकर युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर को जलाया

दरअसल, धुर्वा के नचियातू गांव निवासी 22 वर्षीय पवन तिर्की उर्फ मकरू मुर्गा बेचता था. बुधवार को चचेरे भाई से बाइक मांगकर पत्नी को मायके छोड़ने नगड़ी गया हुआ था. रात में पत्नी को मायके में ही छोड़कर वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान रिंग रोड, टंगटंग टोली के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सुबह पुलिस ने मृतक के स्वजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मृतक के पिता मंगरा तिर्की के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है. वहीं, चपेट में लेने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.