रांची: पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी भारत बंद का असर देखने को मिला. खासकर राजधानी के खादगढ़ा बस स्टैंड पर यात्रियों को काफी परेशानी हुई. दिन में चलने वाली गाड़ियों का परिचालन भारत बंद के कारण ठप रहा.
ये भी पढे़ं: हजारीबाग में सड़कों पर उतरे बंद समर्थक, रांची-पटना NH-33 किया जाम
खादगढ़ा बस स्टैंड पर बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, चतरा, गिरिडीह सहित विभिन्न जिलों में जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि 3 बजे के बाद धीरे-धीरे गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ. बता दें कि नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाया था.