रांचीः राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस को लेकर परेड रिहलसल लगातार जारी है. 26 जनवरी को मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू झंडोत्तोलन करेंगी. इस राजकीय कार्यक्रम में लगभग दर्जनों टुकड़ी यहां परेड में शामिल हो रहे हैं, जो झंडोत्तोलन से पूर्व मार्च पास्ट करेंगे. इसके अलावा एनसीसी एस्कॉर्ट और गाइड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के छात्र भी इस परेड में मार्च पास्ट करेंगे.
गणतंत्र दिवस के परेड रिहलसल को लेकर जिला उपायुक्त और रांची एसएसपी अनीश कुमार मोरहाबादी पहुंचे और परेड रिहलसल का जायजा लिया. परेड रिहलसल 24 जनवरी तक चलेगा. 26 जनवरी को उत्कृष्ट प्रदर्शन यहां के जवानों द्वारा देखने को मिलेगा. वहीं एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे शहर में चौक चौराहों में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. लॉज होटलों में भी चेकिंग लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें- JVM विधायक बंधु तिर्की निष्कासित, समय सीमा के अंदर जवाब नहीं देने पर करवाई
कार्यक्रम में झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से अपनी उपलब्धियों को झांकी के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया जाता है. इसके साथ ही झारखंड की हरे-भरे प्राकृतिक को भी झांकी के माध्यम से दिखाने का कोशिश रहता है. इस परेड रिहलसल में एसएसबी, झारखंड जगुआर, आइटीबीपी होमगार्ड, जिला पुलिस और जैप के जवान की टुकड़िया शामिल है.