रांची: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनुबंधकर्मियों ने राज्य के कई जिले में मंगलवार को सांकेतिक हड़ताल किया. इस दौरान कर्मियों ने कहा कि उनकी मांगें अगर पूरी नहीं होती है तो वो 5 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
जमशेदपुर में अनुबंधकर्मियों का हड़ताल
जमशेदपुर खासमहल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत काम करने वाले अनुबंधकर्मियों ने काम बंद कर धरना दिया है, जिसमें महिलाये भी शामिल हैं. अनुबंधकर्मियों का कहना है कि कोरोना काल में उनके द्वारा काम लिया जा रहा है, जिसे वो जिम्मेदारी पूर्वक कर रहे हैं. उन्हें छुट्टी भी नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में समय से ज्यादा काम वो कर रहे हैं. वर्तमान समय में अनुबंधकर्मी जिनमें लैब टेक्नीशियन, एएनएम, जीएनएम, फार्मासिस्ट, एक्स रे टेक्नीशियन काम कर रहे हैं.
धनबाद में सांकेतिक हड़ताल
धनबाद के सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ ने एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया. पारा चिकित्साकर्मियों ने कहा कि लगभग 15 वर्षों से वह काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगे अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती है तो 5 तारीख से वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
दुमका में प्रदर्शन
स्थायीकरण की मांग को लेकर मंगलवार को दुमका के एनएचआरएमकर्मी, जिसमें लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एएनएम, जीएनएम सभी सिविल सर्जन कार्यालय के सामने एकजुट हुए. कर्मीयों ने कहा कि मंगलवार को वो सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. दुमका एनआरएचएम कर्मी संघ की अध्यक्ष विनीता कुमारी ने कहा कि हमारे स्थायीकरण की मांग पूरी की जाए वरना हम हड़ताल पर चले जाएंगे.
पाकुड़ में अनुबंध कर्मचारियों का हड़ताल
स्थायीकरण की मांग को लेकर झारखंड राज्य एनआरएचएम, एएनएम, जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को पाकुड़ सिविल सर्जन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. कर्मियों ने 24 घंटे के अंदर मांग पूरी नहीं करने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी. प्रदर्शन कर रहे पारा मेडिकल कर्मियों ने बताया कि नियमतिकरण की मांग वर्षों से की जा रही है. पूर्व में आस्वाशन दिया गया कि मांग पूरी कर दी जाएगी, लेकिन सरकार बदल गई और आज तक मांग पूरी नहीं हुई.