रांची: देश के अधिकतर राज्यों में पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है. झारखंड में भी गर्मी लोगों को झुलसा रही है. अप्रैल के दूसरे हफ्ते की बात करें तो राज्य के अधिकांश हिस्सों में लू जैसी हालत बन गई है. रांची, जमशेदपुर, धनबाद, जैसे जिलों में चिलचिलाती गर्मी से लोगों का जहां जीना मुश्किल है. वहीं पलामू में तापमान ने एक नया रिकार्ड बनाया है. मंगलवार को डाल्टनगंज देश का सबसे गर्म शहर रहा. IMD (India Metrological department) के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार (12 अप्रैल) को पलामू देश का सबसे गर्म जिला रहा.
ये भी पढे़ं:- Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
देश का सबसे गर्म शहर: IMD के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार ( 12 अप्रैल) को डाल्टनगंज का तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो देश में सबसे अधिक है. पलामू के बाद मध्यप्रदेश के खजुराहो 44.5 डिग्री सेल्सियस, दामोह 44.0 और सतना में 43.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. पलामू के साथ जमशेदपुर में भी भीषण गर्म पड़ रही है. IMD के आंकड़े के मुताबिक 12 अप्रैल को जमशेदपुर का तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
![palamu-became-hottest-city-in-country](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15005192_garmi.png)
झारखंड के दोनों शहरों का आज का तापमान: कल के मुकाबले आज पलामू में तापमान में कमी दर्ज की गई है. शहर का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस है. वहीं जमशेदपुर में भी तापमान में कमी आयी है. IMD के मुताबिक यहां का भी तापमान आज 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. तापमान में कमी से यहां रहने वाले लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.