बुंडू, रांची: पगला बाबा टुसू मेला हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर लगाया जाता है. मेले में दूर दराज से ग्रामीण अपने-अपने इलाके से खूबसूरत चौड़ल (टुसू) भी साथ लेकर आते हैं. सबसे आकर्षक और ऊंचा चौड़ल प्रदर्शित करने की लोगों में एक तरह की प्रतियोगिता बन जाती है.
उमड़ा हुजूम
मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित टुसू मेले में एक से बढ़कर एक चौड़ल का प्रदर्शन किया गया. रंग बिरंगे आकर्षक साज-सज्जा से चौड़ल की कलाकृतियां देखते ही बन रही थी.
ये भी पढ़ें- सदर अस्पताल में नहीं है एंटी रेबीज इंजेक्शन, कुत्ते के शिकार हुए मरीज परेशान
जमकर थिरके लोग
स्थानीय और दूर दराज से पगला बाबा टुसू मेला में आए ग्रामीण पर्व को लेकर पूरी तरह उत्साह से लबरेज नजर आएं. हिंदी और नागपुरी धुनों पर मेले में सभी लोग जमकर थिरके.