रांचीः झारखंड में कपड़े और जूते की दुकानें शुक्रवार से शहरी इलाकों में खुलने लगेंगी. इस बाबत गुरुवार की देर शाम राज्य सरकार ने निर्णय ले लिया है. कोविड-19 के मद्देनजर बनी राज्य कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने इसकी इजाजत दे दी है. इसके तहत 19 जून से रेडीमेड और होजरी की दुकानें जिला मुख्यालय के शहरी इलाकों में खुलेंगी. साथ ही चप्पल जूते की दुकानें भी शहरी मुख्यालय में खोली जा सकेंगी.
और पढ़ें- इरफान अंसारी के आवास पर जुटा UPA का कुनबा, सीएम हेमंत बोले- रोचक होगा इस बार का चुनाव
25 लाख लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं
दरअसल, अनलॉक वन में लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी. साथ ही वस्त्र विक्रेता संघ के डेलिगेशन ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात रखी थी. उसके अलावा झारखंड में व्यापारियों की संस्था फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी यह मांग सरकार से की थी. गुरुवार को जारी सरकार के आर्डर के अनुसार इससे पहले दी गई छूट यथावत रहेगी. एक आंकड़े के अनुसार 25 लाख लोग राज्य भर में इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं. राज्य में कपड़े की दुकानों पर मार्च के अंतिम सप्ताह से ताले लटके हुए थे. व्यपारियों के दावे के अनुसार उन्होंने अप्रैल महीने के पैसे कर्मियों को व्यवसाईयों ने द दिए थे लेकिन उसके बाद समस्या खड़ी हो रही थी.