रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन खूंटी नर्सिंग कॉलेज में छात्रा के साथ हुए घटना के मामले को लेकर सदन के बाहर विपक्ष की ओर से प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है. इसके साथ ही राज्य में गिरती कानून व्यवस्था और अपराधियों के मनोबल को लेकर सरकार को घेरने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- श्मशान में काली मंदिर होने के बावजूद हजारों की संख्या में पहुंच रहे भक्त, मां तारा की प्रतिमा की स्थापना
मामला है काफी निंदनीय
बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि खूंटी जिले में जिस तरीके से नर्सिंग कॉलेज की छात्रा के साथ घटना हुई है. यह काफी निंदनीय घटना है और यह निंदनीय घटना के साथ-साथ लव जिहाद का भी मामला है. घटना में कई लोग शामिल थे लेकिन एक की गिरफ्तारी कर मामले को लीपापोती करने में पुलिस जुट गई है. इस सरकार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है.
मामले की होनी चाहिए जांच
विधायक समरी लाल ने कहा कि जिस तरीके से खूंटी की नर्सिंग कॉलेज की बच्ची के साथ घटना घटी है यह काफी निंदनीय घटना है. सरकार इस मामले में अब तक चुप्पी साधे हुए है. लिखित रूप से कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है. इस सरकार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए
बीते दिनों खूंटी जिले में होरा नाम के एनजीओ का एक नर्सिंग इंस्टीट्यूट चलता है. एनजीओ के निदेशक बबलू उर्फ परवेज आलम पर आरोप है कि वह नर्सिंग इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग ले रही छात्रा से सहनशक्ति के नाम पर छेड़खानी करता था. मामला का तब खुलासा हुआ जब इस रूट की कुछ छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. इसी मामले को लेकर आज विपक्ष दल की ओर से सरकार को घेरने का काम किया जा रहा है.