ETV Bharat / city

झारखंड में ऑपरेशन लोटस! जांच के रडार पर महाराष्ट्र BJP के नेता

ऑपरेशन (Operation Lotus) लोटस के तहत झारखंड सरकार (Jharkhand Government) गिराने के आरोपों के मामले में महाराष्ट्र बीजेपी (Maharashtra BJP) के तीन नेताओं का नाम सामने आया है. अब कहा जा रहा है कि झारखंड पुलिस इन तीनों से पूछताछ करने नागपुर जा सकती है. हालांकि इन सभी आरोपों से बीजेपी नेता ने किनारा करते हुए कहा कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है और वे कभी झारखंड नहीं गए हैं.

BJP leaderson radar of investigation
BJP leaderson radar of investigation
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 5:47 PM IST

रांची, नागपुर: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) को कथित तौर पर गिराने की साजिश मामले में महाराष्ट्र बीजेपी (Maharashtra BJP) नेताओं का नाम सामने आया है. कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के कुछ बीजेपी नेता झारखंड सरकार को गिराने की साजिश रच रहे हैं. इसके बाद अब महाराष्ट्र बीजेपी के नेता झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के रडार पर हैं. इस मामले में बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले, चरण सिंह ठाकुर और जयकुमार बोलखेड़े का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि झारखंड की जांच एजेंसी इन तीनों से पूछताछ कर सकती है. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह (Congress MLA Anoop Singh) ने झारखंड सरकार को गिराने की साजिश को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें झारखंड सरकार गिराने की साजिश, आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

सरकार गिराने की साजिश में महाराष्ट्र के नेता शामिल

रांची पुलिस (Ranchi Police) ने शहर के एक होटल में छापेमारी कर निवारण महतो, अमित सिंह और अभिषेक दुबे को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में पता चला कि इस साजिश में महाराष्ट्र भाजपा नेता शामिल हैं. रांची पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. कहा जा रहा है कि इस मामले में चंद्रशेखर बावनकुले, चरण सिंह ठाकुर और जयकुमार बोलखेड़े का नाम सामने आया है. इसलिए झारखंड पुलिस पूछताछ के लिए नागपुर जा सकती है.

विधायकों को 50 करोड़ का ऑफर

NCP प्रवक्ता नवाब मलिक का आरोप है कि झारखंड सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों को 50 करोड़ तक का ऑफिर दिया गया था. झारखंड में सरकार गिराने के लिए बीजेपी की ओर से ऑपरेशन लोटस चलाया जा रहा है. नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले इसके लिए झारखंड गए थे. उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस ने मामले में अभिषेक दुबे को गिरफ्तार किया है और उनके अपने बयान में बीजेपी के दो विधायकों का नाम लिया है. NCP नेता का कहना है कि झारखंड पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी में चंद्रशेखर बावनकुले और मोहित काम्बोज के नामों जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार जांच के लिए झारखंड पुलिस को हर संभव सहायता देगी.

बीजेपी नेता का आरोपों से इनकार

वहीं, बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ इनकार किया है. उनका कहना है कि वे कभी भी झारखंड नहीं गए और न ही वे झारखंड के इतिहास, भूगोल और राजनीति के बारे में कुछ जानते हैं. वे सिर्फ पार्टी के एक छोटे से कार्यकर्ता हैं.

ये भी पढ़ें झारखंड में सरकार गिराने की साजिश! जानिए कितना सुरक्षित है हेमंत का ताज

क्या है मामला

झारखंड पुलिस ने अचानक 23 और 24 जुलाई को कई जगह छापेमारी की. इसके बाद पता चला कि हेमंत सरकार को गिराने की साजिश रही जा रही थी. कहा गया कि सरकार में शामिल विधायकों को पैसे का लालच देकर हेमंत सरकार (Hemant Government) को अल्पमत में लाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन साजिश की भनक स्पेशल ब्रांच को लग गई. जिसके बाद राजधानी के कई बड़े होटलो में ताबड़तोड़ छापेमारी (Raid) कर साजिश में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और तीनों पर एफआईआर दर्ज जेल भेज दिया गया. कहा जा रहा है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए होटल में कमरे बुक कराए गए थे. यहां जो लोग रुके थे, उनमें महाराष्ट्र निवासी मोहित भारतीय, अनिल कुमार, आशुतोष ठक्कर और जय कुमार शंकर राव बेलखड़े के नाम शामिल हैं. 24 जुलाई की रात पुलिस के पहुंचने से 15-20 मिनट पहले सभी होटल से निकल गए थे. इस पूरे मामले में पुलिस ने सभी के बैग, कपड़े समेत अन्य सामानों जब्त कर लिया.

रांची, नागपुर: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) को कथित तौर पर गिराने की साजिश मामले में महाराष्ट्र बीजेपी (Maharashtra BJP) नेताओं का नाम सामने आया है. कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के कुछ बीजेपी नेता झारखंड सरकार को गिराने की साजिश रच रहे हैं. इसके बाद अब महाराष्ट्र बीजेपी के नेता झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के रडार पर हैं. इस मामले में बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले, चरण सिंह ठाकुर और जयकुमार बोलखेड़े का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि झारखंड की जांच एजेंसी इन तीनों से पूछताछ कर सकती है. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह (Congress MLA Anoop Singh) ने झारखंड सरकार को गिराने की साजिश को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें झारखंड सरकार गिराने की साजिश, आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

सरकार गिराने की साजिश में महाराष्ट्र के नेता शामिल

रांची पुलिस (Ranchi Police) ने शहर के एक होटल में छापेमारी कर निवारण महतो, अमित सिंह और अभिषेक दुबे को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में पता चला कि इस साजिश में महाराष्ट्र भाजपा नेता शामिल हैं. रांची पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. कहा जा रहा है कि इस मामले में चंद्रशेखर बावनकुले, चरण सिंह ठाकुर और जयकुमार बोलखेड़े का नाम सामने आया है. इसलिए झारखंड पुलिस पूछताछ के लिए नागपुर जा सकती है.

विधायकों को 50 करोड़ का ऑफर

NCP प्रवक्ता नवाब मलिक का आरोप है कि झारखंड सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों को 50 करोड़ तक का ऑफिर दिया गया था. झारखंड में सरकार गिराने के लिए बीजेपी की ओर से ऑपरेशन लोटस चलाया जा रहा है. नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले इसके लिए झारखंड गए थे. उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस ने मामले में अभिषेक दुबे को गिरफ्तार किया है और उनके अपने बयान में बीजेपी के दो विधायकों का नाम लिया है. NCP नेता का कहना है कि झारखंड पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी में चंद्रशेखर बावनकुले और मोहित काम्बोज के नामों जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार जांच के लिए झारखंड पुलिस को हर संभव सहायता देगी.

बीजेपी नेता का आरोपों से इनकार

वहीं, बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ इनकार किया है. उनका कहना है कि वे कभी भी झारखंड नहीं गए और न ही वे झारखंड के इतिहास, भूगोल और राजनीति के बारे में कुछ जानते हैं. वे सिर्फ पार्टी के एक छोटे से कार्यकर्ता हैं.

ये भी पढ़ें झारखंड में सरकार गिराने की साजिश! जानिए कितना सुरक्षित है हेमंत का ताज

क्या है मामला

झारखंड पुलिस ने अचानक 23 और 24 जुलाई को कई जगह छापेमारी की. इसके बाद पता चला कि हेमंत सरकार को गिराने की साजिश रही जा रही थी. कहा गया कि सरकार में शामिल विधायकों को पैसे का लालच देकर हेमंत सरकार (Hemant Government) को अल्पमत में लाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन साजिश की भनक स्पेशल ब्रांच को लग गई. जिसके बाद राजधानी के कई बड़े होटलो में ताबड़तोड़ छापेमारी (Raid) कर साजिश में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और तीनों पर एफआईआर दर्ज जेल भेज दिया गया. कहा जा रहा है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए होटल में कमरे बुक कराए गए थे. यहां जो लोग रुके थे, उनमें महाराष्ट्र निवासी मोहित भारतीय, अनिल कुमार, आशुतोष ठक्कर और जय कुमार शंकर राव बेलखड़े के नाम शामिल हैं. 24 जुलाई की रात पुलिस के पहुंचने से 15-20 मिनट पहले सभी होटल से निकल गए थे. इस पूरे मामले में पुलिस ने सभी के बैग, कपड़े समेत अन्य सामानों जब्त कर लिया.

Last Updated : Jul 28, 2021, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.