ETV Bharat / city

रांचीः रिम्स में ओपीडी सेवाएं खोलने की अनुमति, सुरक्षा मानकों का खास ध्यान - रांची के रिम्स में ओपीडी सेवा की शुरुआत

झारखंड स्वास्थ्य विभाग से मिले दिशा-निर्देश के बाद रिम्स प्रबंधन की ओर से ओपीडी सेवाएं खोलने की अनुमति दे दी गई है. ओपीडी सेवा की शुरुआत होने के बाद रिम्स प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के मानकों का खास ध्यान रखा गया है. मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए जमीन पर चिन्हित किया गया है.

opd to be opened in rims at ranchi, रांची के रिम्स में ओपीडी की शुरुआत
ओपीडी कॉम्प्लेक्स
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 4:36 AM IST

रांची: स्वास्थ्य विभाग से मिले दिशा-निर्देश के बाद रिम्स प्रबंधन की ओर से ओपीडी सेवाएं खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसको लेकर शुक्रवार को रिम्स की ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गई, लेकिन कोरोना के भय की वजह से मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी गयी. ओपीडी सेवा की शुरुआत होने के बाद रिम्स प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के मानकों का खास ध्यान रखा गया है.

देखें पूरी खबर

मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए जमीन पर चिन्हित किया गया है, ताकि इलाज कराने आए लोग चिन्हित किए गए गोले में खड़े होकर इलाज करा सकें. फिलहाल शुक्रवार और शनिवार को भी रिम्स की कई ओपीडी सेवाएं नहीं खोली गई और मरीजों की भी संख्या में भारी कमी देखी गई है.

ओपीडी सेवा के समय में लाया जा सकता है परिवर्तन

कोविड 19 के संकट आने से पहले एक दिन में रिम्स के ओपीडी में इलाज कराने अमूमन 1500 से 1700 मरीज पहुंचते थे, लेकिन कोविड 19 की संकट को देखते हुए रिम्स के ओपीडी सेवा चालू होने के बावजूद भी अभी मात्र 200 भी मरीज नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसीलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जब तक कोविड 19 के संक्रमण से थोड़ी राहत ना मिल जाए तब तक रिम्स की ओपीडी सेवा की समय अवधि को कम किया जा सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरीजों की कमी को देखते हुए सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक ओपीडी सेवा चालू रखी जाएगी, जिसके लिए काउंटर पर 1:00 बजे तक ही मरीज अपना पर्ची कटा सकते हैं.

और पढ़ें- उत्तराखंड के मंत्री परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव, सीएम सहित पूरी कैबिनेट की होगी जांच

रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने इस बारे में बताया कि रिम्स में लगातार मैन पावर की कमी देखी जा रही है जिस कारण भी ओपीडी सेवाएं को बंद रखा गया था और जिस तरह से कोरोना कि संकट बढ़ते जा रही है. ऐसे में पूरी टीम कोरोना पर ही फोकस कर रही है. कहीं ना कहीं पुरानी व्यवस्था को बहाल करने में थोड़ी परेशानी जरूर होगी लेकिन रिम्स प्रबंधन मरीजों के परेशानी का ख्याल रखते हुए कम से कम संसाधन में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने का काम करेगी.

रांची: स्वास्थ्य विभाग से मिले दिशा-निर्देश के बाद रिम्स प्रबंधन की ओर से ओपीडी सेवाएं खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसको लेकर शुक्रवार को रिम्स की ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गई, लेकिन कोरोना के भय की वजह से मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी गयी. ओपीडी सेवा की शुरुआत होने के बाद रिम्स प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के मानकों का खास ध्यान रखा गया है.

देखें पूरी खबर

मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए जमीन पर चिन्हित किया गया है, ताकि इलाज कराने आए लोग चिन्हित किए गए गोले में खड़े होकर इलाज करा सकें. फिलहाल शुक्रवार और शनिवार को भी रिम्स की कई ओपीडी सेवाएं नहीं खोली गई और मरीजों की भी संख्या में भारी कमी देखी गई है.

ओपीडी सेवा के समय में लाया जा सकता है परिवर्तन

कोविड 19 के संकट आने से पहले एक दिन में रिम्स के ओपीडी में इलाज कराने अमूमन 1500 से 1700 मरीज पहुंचते थे, लेकिन कोविड 19 की संकट को देखते हुए रिम्स के ओपीडी सेवा चालू होने के बावजूद भी अभी मात्र 200 भी मरीज नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसीलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जब तक कोविड 19 के संक्रमण से थोड़ी राहत ना मिल जाए तब तक रिम्स की ओपीडी सेवा की समय अवधि को कम किया जा सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरीजों की कमी को देखते हुए सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक ओपीडी सेवा चालू रखी जाएगी, जिसके लिए काउंटर पर 1:00 बजे तक ही मरीज अपना पर्ची कटा सकते हैं.

और पढ़ें- उत्तराखंड के मंत्री परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव, सीएम सहित पूरी कैबिनेट की होगी जांच

रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने इस बारे में बताया कि रिम्स में लगातार मैन पावर की कमी देखी जा रही है जिस कारण भी ओपीडी सेवाएं को बंद रखा गया था और जिस तरह से कोरोना कि संकट बढ़ते जा रही है. ऐसे में पूरी टीम कोरोना पर ही फोकस कर रही है. कहीं ना कहीं पुरानी व्यवस्था को बहाल करने में थोड़ी परेशानी जरूर होगी लेकिन रिम्स प्रबंधन मरीजों के परेशानी का ख्याल रखते हुए कम से कम संसाधन में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने का काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.