रांची: कोरोना की वजह से राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स प्रबंधन को अब अपनी कमियां दिखने लगी है. शासी परिषद की 51वीं ऑनलाइन बैठक के दौरान रिम्स के लिए 256 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन खरीदने की स्वीकृति दे दी गई है. इसके अलावा कोरोना जांच की गति बढ़ाने के लिए तीन और आरटी पीसीआर मशीन खरीदने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड को तत्काल 1500 वेंटिलेटर और रेमडेसिविर की जरूरत, स्वास्थ्य सचिव ने केंद्र से मांगी मदद
वहीं, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लिए चार साइंटिस्ट और आठ लेफ्ट टेक्नीशियन के पद के सृजन की स्वीकृति दे दी गई है. वर्तमान हालात को देखते हुए अनुबंध के आधार पर इन पदों पर नियुक्ति होगी. शासी परिषद की बैठक में कार्डियोलॉजी विभाग के बाइ-प्लेन कैथ लैब और सिंगल प्लेन कैथ लैब के अधिष्ठापन के लिए निविदादाताओं के रीजनेबल दर के आधार पर खरीद की स्वीकृति दे दी गई है.
यही नहीं कार्डियोलॉजी विभाग के लिए इकोकार्डियोग्राफी और डुअल चेंबर पेसमेकर खरीदने की स्वीकृति दे दी गई है. कोरोना के कारण उपजे हालात को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में शासी परिषद की ऑनलाइन बैठक बुलाई गई थी. बैठक में रांची के सांसद, कांके के विधायक, वित्त विभाग के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग के सचिव समेत अन्य सदस्य ऑनलाइन जुड़े हुए थे.