रांची: जामताड़ा, देवघर के बाद अब राजधानी में साइबर अपराध चरम पर है. आए दिन यहां अपराधी नए-नए हथकंडा अपनाकर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रातू से सामने आया है. जहां अमेजन में पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम एसएमएस लिंक के माध्यम से 5 लाख 41 हजार रुपये की ठगी की गई है.
ये भी पढ़ें- क्या आप भी साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं तो यह खबर पढ़ें ?
अपराधियों के खिलाफ पुलिस मुस्तैद
ठगी का मामला सामने आते ही पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए धनबाद जिले से दो अपराधियों दीपक कुमार सिंह और रोहित कुमार सिंह को दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अरेस्ट किए गए दोनों अपराधी यूपी और बिहार के रहने वाले हैं. इसमें से एक अपराधी ऑटो पार्ट्स की दुकान में काम करता है, जबकि दूसरा बेरोजगार है. पुलिस अभी भी इस ठगी के मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है.
लोगों को जागरूक कर रही है पुलिस
पुलिस लगातार हो रही इस तरह की घटना से लोगों को बचाने के लिए जागरुकता अभियान चला रही है. प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी लिंक या एसएमएस पर तुरंत विश्वास नहीं करें. अच्छे से पड़ताल के बाद ही ऑनलाइन ट्रांसफर करें. पुलिस के मुताबिक थोड़ी से सावधानी बरत कर लोग ठगी के बड़े वारदातों से आसानी से बच सकते हैं.