ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी खिलाड़ियों से ऑनलाइन हुए रूबरू, परेशानियों से हुए अवगत - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

सिमडेगा में 3 अप्रैल से आयोजित होने वाले जूनियर नेशनल टूर्नामेंट को खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फिलहाल स्थगित किया गया है. इस सिलिसले में सीएम सोरेन ने राष्ट्रीय जूनियर हॉकी खिलाड़ियों से मोबाइल के जरिए ऑनलाइन बात की और उनकी परेशानियों को जाना.

Online conversation of CM Soren with National Junior Women Hockey Players
सीएम की खिलाड़ियों से बातचीत
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 7:19 PM IST

रांची: 3 अप्रैल से सिमडेगा में आयोजित होने वाले जूनियर नेशनल टूर्नामेंट में कोरोना का कहर देखने को मिला. कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद इस टूर्नामेंट को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा में भाग ले रही राष्ट्रीय जूनियर हॉकी खिलाड़ियों से मोबाइल के जरिए ऑनलाइन बात की और उनकी परेशानियों से रूबरू हुए.

खिलाड़ियों से बात करते सीएम

ये भी पढ़ें-कोच समेत 12 हॉकी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, हॉकी जूनियर नेशनल टूर्नामेंट स्थगित

सब जूनियर में उपविजेता रही थी झारखंड की टीम

सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी टूर्नामेंट में झारखंड की टीम उपविजेता रही थी. वहीं, 3 अप्रैल से सिमडेगा में ही हॉकी जूनियर नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन होना था. टूर्नामेंट को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. टीमें सिमडेगा पहुंच रही थीं. महिला सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के सफल आयोजन के बाद 3 अप्रैल से नेशनल जूनियर हॉकी चैंपियनशिप को सफल बनाने की पूरी तैयारी थी. चंडीगढ़ की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुंच भी चुकी थी. इनका कोरोना टेस्ट करवाया गया और जांच में पांच खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद झारखंड की टीम के भी पांच खिलाड़ी की कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद जिला प्रशासन और आयोजन समिति के सदस्यों ने तमाम खिलाड़ियों को आइसोलेट करते हुए फिलहाल इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय लिया है. सिमडेगा आने वाले तमाम खिलाड़ियों की कोरोना जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-बदहाल स्थिति में है रांची का एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, विभाग मौन

सुरक्षा कारणों से फिलहाल यह टूर्नामेंट स्थगित

सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल यह टूर्नामेंट स्थगित हुई है. इसी कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खिलाड़ियों से मोबाइल के जरिए ऑनलाइन मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की परेशानियों को जाना और उनकी तैयारियों को लेकर बातचीत की. खेल आयोजन समिति और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि घबराने की बात नहीं है बाहर के खिलाड़ियों को भी झारखंड में पूरा ख्याल रखा जाएगा कोई परेशानी खिलाड़ियों को नहीं होने दी जाएगी उनके लिए तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है वह डरे नहीं और हौसला रखें.

रांची: 3 अप्रैल से सिमडेगा में आयोजित होने वाले जूनियर नेशनल टूर्नामेंट में कोरोना का कहर देखने को मिला. कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद इस टूर्नामेंट को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा में भाग ले रही राष्ट्रीय जूनियर हॉकी खिलाड़ियों से मोबाइल के जरिए ऑनलाइन बात की और उनकी परेशानियों से रूबरू हुए.

खिलाड़ियों से बात करते सीएम

ये भी पढ़ें-कोच समेत 12 हॉकी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, हॉकी जूनियर नेशनल टूर्नामेंट स्थगित

सब जूनियर में उपविजेता रही थी झारखंड की टीम

सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी टूर्नामेंट में झारखंड की टीम उपविजेता रही थी. वहीं, 3 अप्रैल से सिमडेगा में ही हॉकी जूनियर नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन होना था. टूर्नामेंट को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. टीमें सिमडेगा पहुंच रही थीं. महिला सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के सफल आयोजन के बाद 3 अप्रैल से नेशनल जूनियर हॉकी चैंपियनशिप को सफल बनाने की पूरी तैयारी थी. चंडीगढ़ की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुंच भी चुकी थी. इनका कोरोना टेस्ट करवाया गया और जांच में पांच खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद झारखंड की टीम के भी पांच खिलाड़ी की कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद जिला प्रशासन और आयोजन समिति के सदस्यों ने तमाम खिलाड़ियों को आइसोलेट करते हुए फिलहाल इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय लिया है. सिमडेगा आने वाले तमाम खिलाड़ियों की कोरोना जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-बदहाल स्थिति में है रांची का एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, विभाग मौन

सुरक्षा कारणों से फिलहाल यह टूर्नामेंट स्थगित

सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल यह टूर्नामेंट स्थगित हुई है. इसी कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खिलाड़ियों से मोबाइल के जरिए ऑनलाइन मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की परेशानियों को जाना और उनकी तैयारियों को लेकर बातचीत की. खेल आयोजन समिति और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि घबराने की बात नहीं है बाहर के खिलाड़ियों को भी झारखंड में पूरा ख्याल रखा जाएगा कोई परेशानी खिलाड़ियों को नहीं होने दी जाएगी उनके लिए तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है वह डरे नहीं और हौसला रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.