रांची: झारखंड छात्र संसद 2021 में सम्मिलित होने के लिए झारखंड विधानसभा के विधायी शोध संदर्भ एवं प्रशिक्षण कोषांग की ओर से ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू की गई. इस दौरान विधानसभा के स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने विधानसभा स्टूडियो से ऑनलाइन वेबिनार से जुड़कर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उनका मनोबल बढ़ाया.
इसे भी पढे़ं: DSPMU का तुगलकी फरमान, बिना परीक्षा के लिए जा रहे हैं विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क
PRS legislative research के प्रमुख चक्षु राय और रजत अस्थाना ने वेबीनार के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को झारखंड छात्र संसद 2021 के संबंध में उसके उद्देश्य के बारे में बताया. वहीं छात्रों को भारतीय संविधान के विभिन्न अध्याय पर भी एक संक्षिप्त जानकारी दी गई.
24 छात्र-छात्राओं का होगा चयन
वेबीनार में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों के नोडल ऑफिसर भी शामिल हुए. वेबीनार में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं को 27 अक्टूबर को जजों के विभिन्न पैनलों के माध्यम से जिसमें विभिन्न विषयों और क्षेत्रों की संसाधन सम्मिलित होंगे, वैसे कुल 24 की संख्या में छात्र और छात्राओं का चयन किया जाएगा. जो अंतिम रूप से झारखंड छात्र संसद 2021 में भाग लेंगे. इस वेबीनार में झारखंड छात्र संसद से जुड़े छात्रों के विभिन्न सवालों के उत्तर संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा और संयुक्त सचिव मधुकर भारद्वाज ने दिया.