ETV Bharat / city

28 मई को कांग्रेस की ऑनलाइन कैंपेन, जरुरतमंदों के लिए 10-10 हजार रुपये की मांग

कांग्रेस पार्टी जरूरतमंद परिवार को आर्थिक मदद की मांग को लेकर 28 मई को ऑनलाइन कैंपेन करने जा रही है. इसके माध्यम से कांग्रेस केंद्र सरकार से हर गरीब को 10-10 हजार रुपये देने की मांग करेगी.

Congress online campaign on May 28 in jharkhand
झारखंड कॉग्रेस का ऑनलाइन कैंपेन
author img

By

Published : May 26, 2020, 6:57 PM IST

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से हर जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक मदद के लिए 10-10 हजार रुपये देने की मांग करेगी. जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं. उसके लिए 28 मई को पार्टी पूरे देश में सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कैंपेन चलाएगी.

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर, किसान, कर्मचारी, गरीब छोटे उद्यमी, ठेला खोमचा, कुली, ऑटो चालक और रिक्शा चालक जैसे रोज कमाने खाने वाले गरीब लोगों को पिछले 2 महीने से अपने जीवन यापन करने में कई संकटों का सामना करना पड़ रहा है. पैसे के लिए मोहताज ऐसे तमाम परिवार को 10,000 रुपये देने की मांग ऑनलाइन कैंपेन के माध्यम से पार्टी करेगी.

इसके तहत 28 मई को दिन के 11 बजे से 2 बजे तक सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कैपेन चलाया जाएगा. इसके लिए संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस कमिटी को पत्र भी लिखा है. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों में कैंपेन चलाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा: आखिर क्यों हुए अन्नदाता फसल जलाने को मजबूर, आप भी जानिए

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से गरीब परिवार दाने-दाने को मोहताज है. रोज कमाने खाने वालों के पास आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे लोगों को केंद्र सरकार की ओर से 10-10 हजार रुपये दिए जाने की मांग पार्टी की ओर से की जा रही है. ऐसे में झारखंड प्रदेश कांग्रेस का प्रयास होगा कि सोशल मीडिया के माध्यम से झारखंड के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक 28 मई को संदेश पहुंचाने का काम किया जाए.

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से हर जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक मदद के लिए 10-10 हजार रुपये देने की मांग करेगी. जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं. उसके लिए 28 मई को पार्टी पूरे देश में सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कैंपेन चलाएगी.

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर, किसान, कर्मचारी, गरीब छोटे उद्यमी, ठेला खोमचा, कुली, ऑटो चालक और रिक्शा चालक जैसे रोज कमाने खाने वाले गरीब लोगों को पिछले 2 महीने से अपने जीवन यापन करने में कई संकटों का सामना करना पड़ रहा है. पैसे के लिए मोहताज ऐसे तमाम परिवार को 10,000 रुपये देने की मांग ऑनलाइन कैंपेन के माध्यम से पार्टी करेगी.

इसके तहत 28 मई को दिन के 11 बजे से 2 बजे तक सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कैपेन चलाया जाएगा. इसके लिए संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस कमिटी को पत्र भी लिखा है. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों में कैंपेन चलाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा: आखिर क्यों हुए अन्नदाता फसल जलाने को मजबूर, आप भी जानिए

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से गरीब परिवार दाने-दाने को मोहताज है. रोज कमाने खाने वालों के पास आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे लोगों को केंद्र सरकार की ओर से 10-10 हजार रुपये दिए जाने की मांग पार्टी की ओर से की जा रही है. ऐसे में झारखंड प्रदेश कांग्रेस का प्रयास होगा कि सोशल मीडिया के माध्यम से झारखंड के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक 28 मई को संदेश पहुंचाने का काम किया जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.