रांची: राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने रांची के पुंदाग इलाके में जाहिद अंसारी नाम के एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना गुरुवार की आधी रात की बतायी जा रही है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर मनचले ने की छेड़खानी, विरोध करने पर छात्रा को पीटा
जाकिर कॉलोनी में हत्या
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 12 बजे के करीब पुंदाग ओपी क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में रहने वाले जाहिद अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे आपसी विवाद को वजह बताया जा रहा है.
पुलिस वाले के बेटे की भूमिका
स्थानीय लोगों के अनुसार इस हत्याकांड को अंजाम देने में एक पुलिस वाले के बेटे का हाथ है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.