ETV Bharat / city

सरना धर्म कोड की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना, केंद्र सरकार को 31 दिसंबर तक का अल्टीमेटम - रांची समाचार

रांची में केंद्रीय सरना समिति, आदिवासी सेंगेल अभियान और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने राजभवन के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. यह धरना प्रदर्शन सरना आदिवासी धर्म कोड को लेकर किया गया. संगठन ने केंद्र सरकार को 31 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया है.

One day Protest demanding Sarna Dharma Code near rajbhawan in ranchi
सरना धर्मकोड को लेकर धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 4:25 PM IST

रांचीः सरना आदिवासी धर्म कोड की उठी मांग अब लगातार बढ़ती जा रही है. आज इस क्रम में केंद्रीय सरना समिति, आदिवासी सेंगेल अभियान और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के तत्वाधान में राजभवन के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जहां इन संगठन के लोगों ने केंद्र सरकार को सरना आदिवासी धर्म कोड के प्रस्ताव को पास करने को लेकर 31 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया है. इस अवधि में मांग पूरी नहीं की जाती है तो आगामी 31 जनवरी को रेल, रोड चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई है.

देखें पूरी खबर

अपनी धार्मिक पहचान की मांग को लेकर आदिवासी समाज के लोग कई दशकों से संघर्ष करते रहे हैं, जो इन दिनों सड़कों पर भी देखने को मिल रही है. अपने संघर्ष के बल पर राज्य सरकार से सरना आदिवासी धर्मकोड का प्रस्ताव पास करा लिया, अभी इनकी लड़ाई कोसों दूर है. राज्य सरकार ने जैसे ही आदिवासी समाज की मांग पर पहल की इनकी लड़ाई केंद्र सरकार से हो गई है.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत दो दिवसीय दौरे पर आज आ रहे बरहेट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अपनी मांग को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए आदिवासी धार्मिक सामाजिक संगठन के लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. आदिवासी बहुल राज्यों के आदिवासियों को संगठित कर आंदोलन की रूपरेखा तय की जा रही है.

आंदोलन कर रहे इन संगठनों की मानें तो जिस तरह से विधानसभा के विशेष सत्र से यह प्रस्ताव पास कराने में तमाम राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है. यह मामला केंद्र सरकार के पाले में है तो सभी राजनीतिक दल मौन धारण किए हुए हैं. जबकि आदिवासी समाज के लोग हर हाल में चाहते हैं कि 2021 के जनगणना प्रपत्र में इनके अपने धार्मिक पहचान का कोड अंकित किया जाए.

रांचीः सरना आदिवासी धर्म कोड की उठी मांग अब लगातार बढ़ती जा रही है. आज इस क्रम में केंद्रीय सरना समिति, आदिवासी सेंगेल अभियान और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के तत्वाधान में राजभवन के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जहां इन संगठन के लोगों ने केंद्र सरकार को सरना आदिवासी धर्म कोड के प्रस्ताव को पास करने को लेकर 31 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया है. इस अवधि में मांग पूरी नहीं की जाती है तो आगामी 31 जनवरी को रेल, रोड चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई है.

देखें पूरी खबर

अपनी धार्मिक पहचान की मांग को लेकर आदिवासी समाज के लोग कई दशकों से संघर्ष करते रहे हैं, जो इन दिनों सड़कों पर भी देखने को मिल रही है. अपने संघर्ष के बल पर राज्य सरकार से सरना आदिवासी धर्मकोड का प्रस्ताव पास करा लिया, अभी इनकी लड़ाई कोसों दूर है. राज्य सरकार ने जैसे ही आदिवासी समाज की मांग पर पहल की इनकी लड़ाई केंद्र सरकार से हो गई है.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत दो दिवसीय दौरे पर आज आ रहे बरहेट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अपनी मांग को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए आदिवासी धार्मिक सामाजिक संगठन के लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. आदिवासी बहुल राज्यों के आदिवासियों को संगठित कर आंदोलन की रूपरेखा तय की जा रही है.

आंदोलन कर रहे इन संगठनों की मानें तो जिस तरह से विधानसभा के विशेष सत्र से यह प्रस्ताव पास कराने में तमाम राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है. यह मामला केंद्र सरकार के पाले में है तो सभी राजनीतिक दल मौन धारण किए हुए हैं. जबकि आदिवासी समाज के लोग हर हाल में चाहते हैं कि 2021 के जनगणना प्रपत्र में इनके अपने धार्मिक पहचान का कोड अंकित किया जाए.

Last Updated : Dec 21, 2020, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.