ETV Bharat / city

रांची: 5 किलो गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार - रांची में गांजा बरामद

रांची के सदर थाना के पुलिस ने 5 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को पकड़ा और जेल भेज दिया. वहीं, दूसरी घटना तुपुदाना थाना इलाके में हुई. बाइक के धक्के से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस बाइक जब्त कर युवक की तलाश में जुटी है.

one-criminal-arrested-in-ranchi
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 11:51 AM IST

रांची: सदर थाने की पुलिस ने 5 किलो गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम आलोक उर्फ कान्हा है. वह बूटी मोड़ आदर्श नगर का रहने वाला है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे रांची के एक व्यक्ति ने दूसरे को गांजा डिलिवरी करने के लिए दिया था. उसी व्यक्ति को गांजा देने जा रहा था. उसी वक्त पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में कई आरोपियों के नाम का खुलासा किया है. उनके बारे में पुलिस पता लगा रही है.

बाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत

तुपुदाना थाना इलाके के हरदाग में सोमवार की शाम बाइक सवार युवक के धक्के से बुजुर्ग अनीस खान (67) की मौत हो गई. मृतक मूलरूप से मुरहू के रहने वाले थे. वर्तमान वह हरदाग वास्तु विहार में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि अनीस पैदल अपनी घर की ओर से जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे बुजूर्ग सड़क पर ही गिर गए. हो-हल्ला होने के बाद युवक अपनी बाइक छोड़कर मौके पर से फरार हो गया.

ये भी पढ़े- पारा शिक्षकों के मामले का निकल सकता है हल, सरकार की झोली में ये हैं प्रस्ताव, सीएम के मुहर का इंतजार

सूचना मिलने के बाद तुपुदाना ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल बुजूर्ग को आनन-फानन में पास के एक अस्पताल ले गई. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से बाइक को जब्त कर युवक की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज की है.

रांची: सदर थाने की पुलिस ने 5 किलो गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम आलोक उर्फ कान्हा है. वह बूटी मोड़ आदर्श नगर का रहने वाला है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे रांची के एक व्यक्ति ने दूसरे को गांजा डिलिवरी करने के लिए दिया था. उसी व्यक्ति को गांजा देने जा रहा था. उसी वक्त पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में कई आरोपियों के नाम का खुलासा किया है. उनके बारे में पुलिस पता लगा रही है.

बाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत

तुपुदाना थाना इलाके के हरदाग में सोमवार की शाम बाइक सवार युवक के धक्के से बुजुर्ग अनीस खान (67) की मौत हो गई. मृतक मूलरूप से मुरहू के रहने वाले थे. वर्तमान वह हरदाग वास्तु विहार में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि अनीस पैदल अपनी घर की ओर से जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे बुजूर्ग सड़क पर ही गिर गए. हो-हल्ला होने के बाद युवक अपनी बाइक छोड़कर मौके पर से फरार हो गया.

ये भी पढ़े- पारा शिक्षकों के मामले का निकल सकता है हल, सरकार की झोली में ये हैं प्रस्ताव, सीएम के मुहर का इंतजार

सूचना मिलने के बाद तुपुदाना ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल बुजूर्ग को आनन-फानन में पास के एक अस्पताल ले गई. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से बाइक को जब्त कर युवक की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.