रांची: हजारीबाग-रांची रोड स्थित दीपाटोली आर्मी कैंट में पत्नी की हत्या करके एक आर्मी जवान फरार हो गया था. पुलिस ने आर्मी जवान देशपाल अठावले को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र से रांची लाया गया. तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर उसे रांची लाया गया है. जहां पुलिस इस मामले को लेकर कार्रवाई में जुठ गई है.
बताया गया कि अठावले को महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. जहां अब पुलिस आर्मी जवान को सदर थाना में रखकर उससे पूछताछ करेगी. इसके बाद उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा. ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाए गए आर्मी के जवान देशपाल अठावले ने हालांकि कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
स्टेशन पर बिता रहा था दिन
जानकारी के अनुसार अपनी पत्नी की हत्या के बाद फरारी फौजी अठावले, महाराष्ट्र के अलग-अलग स्टेशन पर अपनी रात गुजारा करता था. ठाणे जिले के कल्याण रेलवे पुलिस की मदद से देशपाल अठावले पकड़ा गया. जहां उसे लेने रांची पुलिस की टीम कल्याण पहुंची. बताया गया कि मंगलवार की रात वह कल्याण प्लैटफॉर्म में सोया हुआ था और उसका मोबाइल बगल में रखा हुआ था.
जीआरपी पुलिस की टीम उस समय प्लैटफॉर्म में तलाशी कर रही थी. पुलिस ने देशपाल से पूछा यहां क्यों सोए हो, इसपर वह पुलिसकर्मियों से उलझ गया और कहा कि मैं भी पुलिस वाला हूं. रांची के दीपाटोली आर्मी कैंट में पोस्टेड हूं. इसपर जीआरपी पुलिसकर्मी ने तुरंत रांची पुलिस से संपर्क किया और उसका सत्यापन किया. सत्यापन के दौरान पता चला कि वह पत्नी की हत्या कर फरार है. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है.
ये भी देखें- रघुवर सरकार ने अटलजी को दी श्रद्धांजलि, राज्य में 25 अटल क्लिनिक का शुभारंभ
पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था जवान
देशपाल अठावले ने 1 अगस्त की रात को पत्नी मनीषा अठावले की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. उनके दो बच्चे भी थे जिसे छोड़कर वह फरार हो गया. इसके बाद 2 अगस्त को एटीएम से रुपये निकालने के बहाने से वह कैंट से निकलकर फरार हो गया था. जाते-जाते कह कर निकला था कि दस बजे से पहले किसी को नहीं बताना, वरना जेल हो जाएगी.
अवैध संबंध या कोई दूसरी वजह होगा खुलासा
पुलिस के पूछताछ में फौजी की पत्नी के भाई ने बताया कि उसके बहनोई का किसी दूसरी लड़की के साथ संबंध थे. उसकी बहन इसका विरोध करती थी. इसी वजह से उसके बहनोई ने उसकी बहन की हत्या कर दी. हालांकि अभी यह बातें पुलिस के जांच में सामने नहीं आ पाई हैं. हालाकिं देशपाल अठावले पुलिस गिरफ्त में है. पुलिस उससे पूछताछ कर मामले का खुलासा करेगी.