ETV Bharat / city

आरयू की रेडियो 'खांची' ऑन एयर होने को तैयार, 90.4 FM पर बजेगी इसकी धुन - झारखंड न्यूज

'गुड मॉर्निंग रांची..आप सुन रहे है रेडियो खांची हम सबका रेडियो'. अब रांची यूनिवर्सिटी की खबरें रांची यूनिवर्सिटी के रेडियो खांची पर सुनने को मिलेंगे. जल्द ही यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्रा और कर्मचारियों को रेडियो खांची की धुन सुनाई देगी.

खांची एफएम का सेटअप
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 5:06 PM IST

रांची: रांची विश्वविद्यालय का यह प्रोजेक्ट काफी पुराना है. लगभग 8 वर्ष पुराना रेडियो खांची योजना को धरातल पर उतारने को लेकर रांची विश्वविद्यालय एड़ी चोटी एक कर रहा है. रेडियो से जुड़े तमाम तरह के फ्रिकवेंसी टेस्ट कराए जा रहे हैं. मशीन लगा दिए गए हैं. अब देरी है सिर्फ ऑन एयर कराने की और कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी करने की.

देखें पूरी खबर

सिर्फ RU में नहीं, पूरे रांची में सुना जाएगा
जल्द ही रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों को रेडियो खांची की धुन सुनाई देगी. 90.4 एफएम पर यह रेडियो बजेगी. संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के टेलीकम्युनिकेशन विभाग की ओर से रांची विश्वविद्यालय को यह फ्रीक्वेंसी दी गई है. इस रेडियो स्टेशन का पूरा सेटअप मोराबादी स्थित बेसिक साइंस बिल्डिंग में किया गया है. इसे रांची विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि रांची भर में सुना जाएगा.


रेडियो का सेटअप

खांची एफएम का सेटअप दो जगहों पर तैयार किया गया है. इसके तहत एक फिक्स्ड ऑपरेटर और 1 स्टैंड बाय ऑपरेटर की व्यवस्था की गई है. एंटीना टावर की ऊंचाई 30 मीटर रखी गई है. किसी भी रेडियो स्टेशन को लगाने में 15 चरण होते हैं. पूरे भारत में कम्युनिटी रेडियो स्टेशन को 200 फ्रिकवेंसी दी गई है. जिसमें रांची विश्वविद्यालय भी शामिल है. तमाम चरण के काम पूरे कर लिए गए हैं.

ये भी देखें- B.Ed काउंसलिंग में एजुकेशन माफियाओं का आतंक, दुकान सजाकर विद्यार्थियों को कर रहे कंफ्यूज


इस एफएम चैनल के जरिए विभिन्न संगीत के अलावे रांची विश्वविद्यालय से जुड़े तमाम गतिविधियों को भी ऑन एयर किया जाएगा. जिससे सीधे-सीधे विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा.

रांची: रांची विश्वविद्यालय का यह प्रोजेक्ट काफी पुराना है. लगभग 8 वर्ष पुराना रेडियो खांची योजना को धरातल पर उतारने को लेकर रांची विश्वविद्यालय एड़ी चोटी एक कर रहा है. रेडियो से जुड़े तमाम तरह के फ्रिकवेंसी टेस्ट कराए जा रहे हैं. मशीन लगा दिए गए हैं. अब देरी है सिर्फ ऑन एयर कराने की और कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी करने की.

देखें पूरी खबर

सिर्फ RU में नहीं, पूरे रांची में सुना जाएगा
जल्द ही रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों को रेडियो खांची की धुन सुनाई देगी. 90.4 एफएम पर यह रेडियो बजेगी. संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के टेलीकम्युनिकेशन विभाग की ओर से रांची विश्वविद्यालय को यह फ्रीक्वेंसी दी गई है. इस रेडियो स्टेशन का पूरा सेटअप मोराबादी स्थित बेसिक साइंस बिल्डिंग में किया गया है. इसे रांची विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि रांची भर में सुना जाएगा.


रेडियो का सेटअप

खांची एफएम का सेटअप दो जगहों पर तैयार किया गया है. इसके तहत एक फिक्स्ड ऑपरेटर और 1 स्टैंड बाय ऑपरेटर की व्यवस्था की गई है. एंटीना टावर की ऊंचाई 30 मीटर रखी गई है. किसी भी रेडियो स्टेशन को लगाने में 15 चरण होते हैं. पूरे भारत में कम्युनिटी रेडियो स्टेशन को 200 फ्रिकवेंसी दी गई है. जिसमें रांची विश्वविद्यालय भी शामिल है. तमाम चरण के काम पूरे कर लिए गए हैं.

ये भी देखें- B.Ed काउंसलिंग में एजुकेशन माफियाओं का आतंक, दुकान सजाकर विद्यार्थियों को कर रहे कंफ्यूज


इस एफएम चैनल के जरिए विभिन्न संगीत के अलावे रांची विश्वविद्यालय से जुड़े तमाम गतिविधियों को भी ऑन एयर किया जाएगा. जिससे सीधे-सीधे विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा.

Intro:डे प्लान

रांची।

गुड मॉर्निंग रांची..आप सुन रहे है रेडियो खांची हम सबका रेडियो. जी हां जल्द ही रांची यूनिवर्सिटी की ख़बरें रांची यूनिवर्सिटी के रेडियो खांची पर आप सुन सकते हैं .दरअसल इसकी पूरी तैयारी हो गई है .फ्रिकवेंसी टेस्ट भी पूरी हो चुकी है. बस अब देर है इसे ऑनर करने की .रांची विश्वविद्यालय का यह प्रोजेक्ट काफी पुराना प्रोजेक्ट है. इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने को लेकर रांची विश्वविद्यालय एड़ी चोटी एक कर रही है .जल्द ही यूनिवर्सिटी के छात्र छात्रा और कर्मचारियों को रेडियो खांची की धुन सुनाई देगी.


Body:लगभग 8 वर्ष पुराना रेडियो खांची योजना को यूनिवर्सिटी प्रशासन अब धरातल पर उतारने को लेकर रेस हो चुकी है. रेडियो से जुड़े तमाम तरह के फ्रिकवेंसी टेस्ट कराए जा रहे हैं .मशीन लगा दिए गए हैं .अब देरी है सिर्फ ऑन यार कराने की .कुछ कागजी प्रक्रिया है पूरी करनी है . जल्द ही रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों को रेडियो खांची की धुन सुनाई देगी. 90.4 एफएम पर यह रेडियो बजेगा. भारत सरकार के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के टेलीकम्युनिकेशन विभाग की ओर से रांची विश्वविद्यालय को यह फ्रीक्वेंसी दी गई है .इस रेडियो स्टेशन का पूरा सेटअप मोराबादी स्थित बेसिक साइंस बिल्डिंग में किया गया है. इसे रांची विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि रांची भर में सुना जा सकेगा. स्टेशन की संख्या दो बनाई गई है .इसके तहत एक फिक्स्ड ऑपरेटर और 1 स्टैंड बाय ऑपरेटर की व्यवस्था की गई है .एंटीना टावर की ऊंचाई 30 मीटर रखी गई है .किसी भी रेडियो स्टेशन को लगाने में 15 चरण होते हैं.पूरे भारत में कम्युनिटी रेडियो स्टेशन को 200 फ्रिकवेंसी दी गई है .जिसमें रांची विश्वविद्यालय भी शामिल है. तमाम चरण के काम पूरे कर लिए गए हैं. इसका फायदा रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भरपूर मिलेगा।


Conclusion:इस एफएम चैनल के जरिए विभिन्न संगीत के अलावे रांची विश्वविद्यालय से जुड़े तमाम गतिविधियों को भी ऑन एयर किया जाएगा. जिससे सीधे-सीधे विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा.

बाइट-आनंद ठाकुर,संचालक,रेडियो खांची,आरयू.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.