रांची: झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona In Jharkhand) की आशंका तेज हो गई है. कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. 29 दिसबंर को तो राज्य के 17 जिलों में कुल 344 कोरोना संक्रमित मिले हैं जो कोविड की दूसरी लहर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस है. जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि झारखंड में ओमीक्रोन (Omicron in Jharkhand) के मामले हो सकते हैं. इसके बाद रिम्स ने कोरोना पॉजिटिव के 34 सैंपल ILS भुवनेश्वर भेजे थे. यहां से जो रिपोर्ट आई है उसने स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस ले रहा है. रिम्स से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 34 सैंपल में से एक को रिजेक्ट कर दिया गया जबकि बाकी के 33 सैंपल में ओमीक्रोन का एक भी मामला नहीं मिला है. ऐसे में फिलहाल झारखंड में ओमीक्रोन (Omicron in Jharkhand) के किसी भी मामले की पुष्टी नहीं हुई है.
जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए ILS भुवनेश्वर भेजा गया था सैंपल
रिम्स के माइक्रो बायलॉजी विभाग के Hod डॉ मनोज कुमार ने बताया कि दिसंबर महीने में 34 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए ILS भुवनेश्वर भेजा गया था, उन सभी की रिपोर्ट आज आ गयी है. जिसके अनुसार किसी मे भी ओमीक्रोन वैरियंट नहीं मिला है. डॉ मनोज के अनुसार 13 दिसंबर को भेजे गए 08 सैंपल में से 01 में डेल्टा वैरियंट मिला है, जबकि 06 में दूसरे वैरियंट ऑफ कंसर्न मिले हैं. 01 सैंपल तकनीकी वजहों से रिजेक्ट हो गया.
ये भी पढ़ें: Corona In Jharkhand: बढ़ते कोरोना को लेकर केंद्र ने जारी किया हाई अलर्ट, झारखंड को कड़े कदम उठाने के निर्देश
फिर भेजे जाएंगे नए संक्रमितों के सैंपल
पिछले 01 सप्ताह से रांची सहित राज्य के कई जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ी है, ऐसे में रिम्स में कल मिले 33 पॉजिटिव केस जिसमें कई डॉक्टर्स भी शामिल हैं, उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए ILS भुवनेश्वर भेजा जाएगा.
राज्य में 1000 के करीब पहुंच चुकी है एक्टिव केस की संख्या
महीने के शुरुआती दिनों में राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 100 के करीब थी, पर एक महीने में ही यह 09 गुना बढ़कर 929 तक पहुंच गया है, ऐसे में कोरोना संक्रमण की इस तेजी की वास्तविक वजह क्या है इसके लिए फिर एक बार कोरोना संक्रमितों के सैंपल ILS भुवनेश्वर भेजा जाएगा, वहीं कोडरमा से भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल झारखंड में ओमीक्रोन (Omicron in Jharkhand) के किसी भी मामले की पुष्टी नहीं हुई है.