ETV Bharat / city

झारखंड में ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच प्रशासन सख्त, जानिए, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कैसे की जा रही जांच - बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कोरोना जांच

झारखंड में ओमीक्रोन (Omicron in Jharkhand) के बढ़ते खतरे के बीच सरकार पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है. यही वजह है कि रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ा दी गई है. बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है.

Strict screening of passengers being done at Birsa Munda Airport
Strict screening of passengers being done at Birsa Munda Airport
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 4:29 PM IST

रांची: झारखंड में ओमीक्रोन (Omicron in Jharkhand) के बढ़ते खतरे को देखते हुए रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कोरोना जांच को लेकर विशेष सख्ती बरती जा रही है. जो भी यात्री एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं उन्हें अनाउंसमेंट के जरिए से कोरोना से सतर्क रहने की अपील की जा रही है. इसके अलावा बाहर से आने वाले यात्रियों को वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाण पत्र भी देखा जा रहा है. जिस यात्री के पास प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें रोक कर एयरपोर्ट पर ही कोरोना की जांच की जा रही है.

एयरपोर्ट पर सख्त जांच
एयरपोर्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट देवी प्रसाद मुखर्जी ने बताया कि जो भी यात्री दूसरे देशों से आ रहे हैं उनका एंटीजेन टेस्ट किया जा रहा है. इसके अलावा उनका रजिस्ट्रेशन कर उन्हें होम क्वारंटाइन की नसीहत दी जा रही है. उन्होंने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार जो भी यात्री हाई रिस्क देश से भारत पहुंच रहे हैं या फिर दिल्ली से सीधे रांची आ रहे हैं वैसे यात्रियों की एंटीजेन जांच की जा रही है और आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए उनका रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से किया जा रहा है. वहीं, जो लोग हाई रिस्क देश से नहीं आ रहे हैं और वह वाया दिल्ली होते हुए रांची पहुंच रहे हैं वैसे लोगों की भी इंट्री की जा रही है, ताकि जिला प्रशासन उनपर नजर रख सके.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन वैरिएंट का खौफ! झारखंड में वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, सेंटर्स पर लगी लंबी कतारें

एयरपोर्ट पर की जा रही कोरोना जांच
मजिस्ट्रेट देवी प्रसाद मुखर्जी ने बताया कि जो भी यात्री दिल्ली से पहुंच रहे हैं और वह उसी दिन की कोविड टेस्ट करा कर रांची पहुंच रहे हैं उन्हें जाने दिया जा रहा है. लेकिन जो यात्री 24 घंटे पहले की रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं उनकी जांच की जा रही है. दुबई से रांची पहुंचे एक यात्री ने बताया कि वे दुबई से पहले दिल्ली पहुंचे और फिर दिल्ली से रांची आए हैं. यहां आने के बाद उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उन्हें जाने दिया गया, हालांकि उन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराने के लिए कहा गया है.

लोहरदगा भी अलर्ट मोड पर

दूसरी तरफ लोहरदगा में जिले में स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख चेकप्वाइंट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है. रांची की ओर से भंडरा होते हुए लोहरदगा आने वाले रास्ते में बीएस कॉलेज पुलिस पिकेट के समक्ष स्वास्थ्य विभाग की एक टीम तैनात है, जो संदिग्ध यात्रियों का सैंपल लेकर जांच कर रही है. इसके अलावा लोहरदगा-रांची-कुडू मुख्य पथ में शंख नदी पुलिस पिकेट के समक्ष भी स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है. रेल के माध्यम से लोहरदगा आने वाले यात्रियों के लिए लोहरदगा रेलवे स्टेशन में जांच टीम तैनात है. इसी तरह से गुमला के रास्ते लोहरदगा में प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए सेन्हा थाना के पास स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित रूप से जांच कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है.


लोहरदगा में ढाई लाख लोगों का लिया गया सैंपल
लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहद तेजी के साथ कोविड-19 की जांच को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब तक 252192 लोगों का सैंपल कोविड-19 की जांच को लेकर लिया है. जिसमें से 235717 लोगों के सैंपल की जांच की गई है. जिले में अब तक कुल 6716 लोग कोविड-19 से प्रभावित पाए गए हैं. जबकि 242624 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जांच अभियान का दायरा बढ़ा रही है. कोविड-19 के जिला नोडल पदाधिकारी डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी के नेतृत्व में हर एक परिस्थिति से निपटने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. सदर अस्पताल में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सहित तमाम सुविधाओं को दुरुस्त किया गया है. बच्चों के लिए स्पेशल वार्ड भी तैयार किया गया है. ऑक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह से तैयार है.

रांची: झारखंड में ओमीक्रोन (Omicron in Jharkhand) के बढ़ते खतरे को देखते हुए रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कोरोना जांच को लेकर विशेष सख्ती बरती जा रही है. जो भी यात्री एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं उन्हें अनाउंसमेंट के जरिए से कोरोना से सतर्क रहने की अपील की जा रही है. इसके अलावा बाहर से आने वाले यात्रियों को वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाण पत्र भी देखा जा रहा है. जिस यात्री के पास प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें रोक कर एयरपोर्ट पर ही कोरोना की जांच की जा रही है.

एयरपोर्ट पर सख्त जांच
एयरपोर्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट देवी प्रसाद मुखर्जी ने बताया कि जो भी यात्री दूसरे देशों से आ रहे हैं उनका एंटीजेन टेस्ट किया जा रहा है. इसके अलावा उनका रजिस्ट्रेशन कर उन्हें होम क्वारंटाइन की नसीहत दी जा रही है. उन्होंने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार जो भी यात्री हाई रिस्क देश से भारत पहुंच रहे हैं या फिर दिल्ली से सीधे रांची आ रहे हैं वैसे यात्रियों की एंटीजेन जांच की जा रही है और आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए उनका रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से किया जा रहा है. वहीं, जो लोग हाई रिस्क देश से नहीं आ रहे हैं और वह वाया दिल्ली होते हुए रांची पहुंच रहे हैं वैसे लोगों की भी इंट्री की जा रही है, ताकि जिला प्रशासन उनपर नजर रख सके.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन वैरिएंट का खौफ! झारखंड में वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, सेंटर्स पर लगी लंबी कतारें

एयरपोर्ट पर की जा रही कोरोना जांच
मजिस्ट्रेट देवी प्रसाद मुखर्जी ने बताया कि जो भी यात्री दिल्ली से पहुंच रहे हैं और वह उसी दिन की कोविड टेस्ट करा कर रांची पहुंच रहे हैं उन्हें जाने दिया जा रहा है. लेकिन जो यात्री 24 घंटे पहले की रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं उनकी जांच की जा रही है. दुबई से रांची पहुंचे एक यात्री ने बताया कि वे दुबई से पहले दिल्ली पहुंचे और फिर दिल्ली से रांची आए हैं. यहां आने के बाद उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उन्हें जाने दिया गया, हालांकि उन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराने के लिए कहा गया है.

लोहरदगा भी अलर्ट मोड पर

दूसरी तरफ लोहरदगा में जिले में स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख चेकप्वाइंट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है. रांची की ओर से भंडरा होते हुए लोहरदगा आने वाले रास्ते में बीएस कॉलेज पुलिस पिकेट के समक्ष स्वास्थ्य विभाग की एक टीम तैनात है, जो संदिग्ध यात्रियों का सैंपल लेकर जांच कर रही है. इसके अलावा लोहरदगा-रांची-कुडू मुख्य पथ में शंख नदी पुलिस पिकेट के समक्ष भी स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है. रेल के माध्यम से लोहरदगा आने वाले यात्रियों के लिए लोहरदगा रेलवे स्टेशन में जांच टीम तैनात है. इसी तरह से गुमला के रास्ते लोहरदगा में प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए सेन्हा थाना के पास स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित रूप से जांच कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है.


लोहरदगा में ढाई लाख लोगों का लिया गया सैंपल
लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहद तेजी के साथ कोविड-19 की जांच को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब तक 252192 लोगों का सैंपल कोविड-19 की जांच को लेकर लिया है. जिसमें से 235717 लोगों के सैंपल की जांच की गई है. जिले में अब तक कुल 6716 लोग कोविड-19 से प्रभावित पाए गए हैं. जबकि 242624 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जांच अभियान का दायरा बढ़ा रही है. कोविड-19 के जिला नोडल पदाधिकारी डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी के नेतृत्व में हर एक परिस्थिति से निपटने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. सदर अस्पताल में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सहित तमाम सुविधाओं को दुरुस्त किया गया है. बच्चों के लिए स्पेशल वार्ड भी तैयार किया गया है. ऑक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह से तैयार है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.