रांची: 'पायोली एक्सप्रेस' के नाम से विख्यात भारत की पूर्व ऐथलीट और ओलिम्पियन पीटी उषा गुरुवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंची. पीटी उषा रांची में 59वें नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शिरकत करेंगी.
विश्व की प्रसिद्ध धावक पीटी ऊषा ने बताया कि रांची का दौरा पहले भी हो चुका है, लेकिन इस बार रांची आना काफी खास है. 59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप काफी बड़ा आयोजन है. यह देश के खिलाड़ियों के लिए बहुत महत्व रखता है. राजधानी में आयोजित गेम के जरिए ओलंपिक में हमारे देश के खिलाड़ी अपना स्थान बनाएंगे.
ये भी पढ़ें- लजीज व्यंजनों में से एक है लाल चीटिंयों की चटनी, कोड़ा आदिवासी समुदाय के लोगों को है बेहद पसंद
वहीं, उन्होंने बताया कि झारखंड खेल के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है. उम्मीद करते हैं कि झारखंड पूरे देश का नाम विश्व स्तर पर रौशन करे. उन्होंने कहा कि भारत में टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन भारत खिलाड़ियों को लंबे समय तक परफॉर्म करने के लिए विदेश दौरे पर भेजने और जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है. गौरतलब है कि राजधानी में आयोजित राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियन में देश-विदेश से लगभग 700 से भी ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.