ETV Bharat / city

रांची में तेल चोर गिरोह के 6 अपराधी गिरफ्तार, 125 लीटर डीजल बरामद - Rural SP Naushad Alam

रांची में तेल चोर गिरोह के 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से फर्जी नंबर का एक ट्रक, 19 प्लास्टिक की बोतलें और भारी मात्रा में डीजल बरामद किया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े सभी चोर राजधानी के कई इलाकों में वारदात को अंजाम दे रहे थे.

Oil thief gang busted in Ranchi
रांची में तेल चोर गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 8:08 PM IST

रांची: राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र से पुलिस ने तेल चोर गिरोह के 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से फर्जी नंबर का एक ट्रक,19 प्लास्टिक की खाली गैलन,125 लीटर डीजल के साथ 20 लीटर मोबिल बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार सभी तेल चोर रांची और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.

ये भी पढे़ं- पेट्रोल पंप में देर रात चोरी, 1.5 लाख ले उड़े अपराधी, CCTV में कैद हुई वारदात

कैसे करते थे तेल की चोरी

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के अनुसार सभी गिरफ्तार अपराधी शातिर हैं. ये लोग रांची में पेट्रोल डीजल की चोरी के लिए सबसे पहले किसी ट्रक का रेकी करते थे और फिर घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात को अंजाम देते थे. तेल की चोरी के बाद राजधानी के कटहल मोड़ में रहने वाले व्यक्ति सौरव कुमार उर्फ विपुल नामक व्यक्ति को बेच दिया जाता था.

कैसे हुआ चोरी का खुलासा
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के मुताबिक सूचना मिलने के बाद नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम बनाकर टाटा-रांची मार्ग में छापेमारी की गई. जिसमे एक निजी होटल के पास खड़े ट्रक से डीजल चोरी करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया. वंही तीन चार अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर वहां से भागने में सफल हो गए. पुलिस गिरफ्त में आया केशव राय ने बताया की वह उज्जैन जिले का रहने वाला है और डीजल की चोरी करने के लिए झारखंड आया था. उसने पूछताछ में बताया कि चोरी की हुई डीजल को सौरव कुमार उर्फ विपुल नामक व्यक्ति को बेच दिया जाता था. जो कटहल मोड़ में किराना दुकान चलाता है.

दूसरे अपराधियों की तलाश जारी

6 अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि बाकी अपराधी बहुत जल्दी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

रांची: राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र से पुलिस ने तेल चोर गिरोह के 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से फर्जी नंबर का एक ट्रक,19 प्लास्टिक की खाली गैलन,125 लीटर डीजल के साथ 20 लीटर मोबिल बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार सभी तेल चोर रांची और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.

ये भी पढे़ं- पेट्रोल पंप में देर रात चोरी, 1.5 लाख ले उड़े अपराधी, CCTV में कैद हुई वारदात

कैसे करते थे तेल की चोरी

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के अनुसार सभी गिरफ्तार अपराधी शातिर हैं. ये लोग रांची में पेट्रोल डीजल की चोरी के लिए सबसे पहले किसी ट्रक का रेकी करते थे और फिर घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात को अंजाम देते थे. तेल की चोरी के बाद राजधानी के कटहल मोड़ में रहने वाले व्यक्ति सौरव कुमार उर्फ विपुल नामक व्यक्ति को बेच दिया जाता था.

कैसे हुआ चोरी का खुलासा
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के मुताबिक सूचना मिलने के बाद नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम बनाकर टाटा-रांची मार्ग में छापेमारी की गई. जिसमे एक निजी होटल के पास खड़े ट्रक से डीजल चोरी करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया. वंही तीन चार अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर वहां से भागने में सफल हो गए. पुलिस गिरफ्त में आया केशव राय ने बताया की वह उज्जैन जिले का रहने वाला है और डीजल की चोरी करने के लिए झारखंड आया था. उसने पूछताछ में बताया कि चोरी की हुई डीजल को सौरव कुमार उर्फ विपुल नामक व्यक्ति को बेच दिया जाता था. जो कटहल मोड़ में किराना दुकान चलाता है.

दूसरे अपराधियों की तलाश जारी

6 अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि बाकी अपराधी बहुत जल्दी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.