रांचीः झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (JTU) में ऑफलाइन तरीके से पीएचडी की परीक्षाएं आयोजित की गई. पीएचडी पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Jharkhand Technical University) कैंपस में हुआ.
इसे भी पढ़ें- अनलॉक होने लगीं JTU की क्लासेज, ऑफलाइन पढ़ाई पर जोर
झारखंड में कोरोना महामारी के कम होते रफ्तार को देखते हुए धीरे-धीरे अनलॉक के तहत शिक्षण संस्थानों को खोला जा रहा है. खासकर सीनियर बच्चों के लिए क्लासेस और परीक्षाएं संचालित हो रही है. झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (JTU) में भी कई गतिविधियां संचालित हो रही हैं. इसी कड़ी में झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के पीएचडी पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन किया गया.
राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में फिलहाल पीएचडी की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रही हैं. लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के तहत झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में पाठ्यक्रम सत्र 2021 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया. इसमें कुल 30 अभ्यर्थियों की ओर से विभिन्न विषयों के लिए आवेदन किया गया था. जिसमें से 24 अभ्यर्थी इस परीक्षा में उपस्थित रहे. विभिन्न टेक्निकल विषयों में पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों के लिए झारखंड टेक्निकल विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
इस वर्ष कोरोना महामारी के मद्देनजर इस परीक्षा का आयोजन सत्र के शुरुआती दौर में आयोजित नहीं किया जा सका था. हालांकि अब धीरे-धीरे चीजें सामान्य हो रही है. इसी के मद्देनजर यह परीक्षाएं आयोजित की गईं. राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नए भवन में परीक्षा का आयोजन हुआ.
इसे भी पढ़ें- रांचीः इंटरनल असेसमेंट के जरिए JTU के विद्यार्थियों को करेगी प्रमोट
इन विषयों के लिए हुई परीक्षा
केमिकल, केमिस्ट्री, सिविल, सीएसई इसीई, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, प्रोडक्शन, मैनेजमेंट और मैथमेटिक्स विषय में पीएचडी को लेकर अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसी के तहत यह परीक्षा आयोजित की गई.