रांची: झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी की जाएगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो जाएगा. 30 नवंबर को 13 सीटों के लिए पहले चरण का चुनाव होना है. पहले चरण की 13 सीटों में 4 सीटें एसटी और 3 सीटें एससी के लिए रिजर्व हैं.
इन 13 सीटों में पलामू प्रमंडल की सभी 9 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की तीन सीटें यानी गुमला, लोहरदगा और बिशुनपुर के अलावा उत्तरी छोटानागपुर की चतरा सीट भी शामिल है.
पहले चरण में 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. इनमें चतरा (एससी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एससी), पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर शामिल है. इस चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 13 नवंबर होगी. 14 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 16 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. पहले चरण में शनिवार 30 नवंबर को वोटिंग होगी.
पहले चरण की 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा
पिछले विधानसभा चुनाव में मनिका, बिश्रामपुर, छतरपुर, गढ़वा, गुमला और चतरा में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. अब बीजेपी के खाते में सीटों की संख्या 6 से बढ़कर 10 हो गई है. इसकी वजह है चार विधायकों का बीजेपी में शामिल होना. ये चार विधायक हैं- डालटनगंज के आलोक चौरसिया (जेवीएम से जीते थे), लातेहार के प्रकाश राम (जेवीएम से जीते थे), लोहरदगा के सुखदेव भगत (कांग्रेस से जीते थे) और भवनाथपुर से निर्दलीय जीतने वाले भानुप्रताप शाही.
इन चार विधायकों में डालटनंज से जेवीएम की टिकट पर चुनाव जीतने वाले आलोक चौरसिया अपनी उस वक्त की पार्टी के 7 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. शेष तीन विधायकों ने हाल में ही बीजेपी ज्वाइन किया है. 30 नवंबर को पहले चरण के चुनाव के दौरान बीजेपी को न सिर्फ अपनी 10 सीटें बचाने बल्कि 2 सीटों में सेंध लगाने की चुनौती होगी.
ये भी पढ़ें-कभी संघ के लिए छोड़ी थी नौकरी, अब बीजेपी के 'अश्वमेध यज्ञ' का घोड़ा रोकने की कोशिश