रांची: कोविड-19 से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन ने निरीक्षण किया. इस दौरान शहर के दुकानों और प्रतिष्ठानों समेत ठेला लगाकर व्यवसाय करने वालों की जांच की गई.
एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट मेरी मड़की ने कचहरी क्षेत्र में 13 दुकानों की जांच की. जांच के क्रम में कई दुकानदारों को कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते पाया गया. उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को नोटिस देते हुए कार्रवाई की गई.
9 दुकानदारों को दिया गया नोटिस
इस जांच के क्रम में 9 दुकानों और व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते पाया गया, जिसके बाद इन दुकानों और व्यक्तियों को नोटिस दिया गया. इनसे स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से इनके दुकान को बंद करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- एलएसी पर 'बेहद गंभीर' हालात
लगातार की जा रही है जांच
उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर दुकानों और प्रतिष्ठानों द्वारा कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के संबंध में लगातार जांच की जा रही है. निर्देशों का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी.