रांची: आरओ सह सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने मंगलवार को एक्सपेंडिचर ऑडिट में अनुपस्थित रहे कैंडिडेट को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही अनुपस्थित रहे कैंडिडेट से 5 और 9 दिसंबर को होने वाली जांच में उपस्थित रहने को कहा गया है.
रांची विधानसभा क्षेत्र के आरओ सह सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बीजेपी कैंडिडेट चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह समेत छह लोगों को अनुपस्थित पाए जाने पर नोटिस जारी किया है. बता दें कि वोटिंग से पहले नियम के अनुसार कैंडिडेट को अपने एक्सपेंडिचर अकाउंट की जांच करानी होती है. जिसकी पहली तारीख 2 दिसंबर को समाप्त हो गई है. इस दौरान रांची विधानसभा क्षेत्र के 6 कैंडिडेट अनुपस्थित रहे. जिसके बाद निर्वाची पदाधिकारी ने इन प्रत्याशियों को नोटिस जारी करते हुए अगली तारीख पर हर हाल में उपस्थित होकर एक्सपेंडिचर ऑडिट कराने का निर्देश जारी किया गया है.
ये भी देखें- इस बार 65 पार नहीं, बल्कि रघुवर दास पार हो जाएंगे: सुबोध कांत सहाय
नोटिस जारी किए गए लोगों में बीजेपी के कैंडिडेट सीपी सिंह, बीएसपी की नेहा सोनी, एआईटीएमसी के राजेश कुमार पांडे, राष्ट्रीय महिला पार्टी के ज्योति भेंगरा, एलजेपी के दिनेश सोनी और जदयू के संजय सहाय शामिल हैं.