रांचीः जनता कर्फ्यू को लेकर देशभर में 3700 ट्रेनें लगभग कैंसल है. इसी के तहत रांची रेल मंडल ने भी पैसेंजर, लोकल, मेल, एक्सप्रेस मिलाकर कुल 37 ट्रेनें कैंसल की गई है. रांची रेल मंडल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब इस मंडल से एक भी ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है. जनता कर्फ्यू के मद्देनजर तमाम रेलवे स्टेशन सूनी पड़ी हुई है. जिससे ट्रेन के पहिए थम गई है.
कोरणा वायरस के प्रकोप से बचने को लेकर देश भर में लगातार कई बड़े स्टेप उठाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के अपील पर रविवार को यानी कि आज जनता कर्फ्यू स्वत आहूत की गई है. जनता कर्फ्यू का पालन राजधानी रांची के लोग कर रहे हैं. घरों से नहीं निकले हैं, तमाम सड़कें सूनी पड़ी है, तो वहीं रेल यातायात भी पहली बार इतनी सूना दिख रहा है. रांची मंडल से खुलने वाली तमाम ट्रेनें कैंसल है. ट्रेनों के पहिए थम गई है. रेल यातायात पूरी तरह ठप पड़ा है और इस जनता कर्फ्यू का समर्थन पूरा देश कर रहा है. कोरोना वायरस के भय के कारण लोग सुरक्षात्मक कदम लगातार उठा रहे हैं. इसी के तहत यह जनता कर्फ्यू भी सफल होता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- पलामू में सड़कों पर पसरा सन्नाटा, सायरन के साथ लगा जनता कर्फ्यू
फिलहाल झारखंड में अब तक एक भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस नहीं मिले हैं, लेकिन लगातार सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हवाई अड्डों पर पैनी नजर रखी जा रही है. संदिग्ध मरीज देखते ही उसे आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचाया जा रहा है और चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किये जा रहे हैं और उनका सैंपल लेकर जांच किए जा रहे है. देशभर में यह महामारी फैले नहीं. इसी के मद्देनजर इस जनता कर्फ्यू को लगाया गया है और लोग जनता कर्फ्यू के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश भी कर रहे हैं कि पूरा भारत एकजुट है और इस महामारी से लड़ने के लिए तैयार भी है. सतर्क रहकर ही इस महामारी से लड़ा जा सकता है और एक दूसरे के साथ-साथ खुद को बचाया जा सकता है.