रांची: प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होना है. इसको लेकर नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे ने बताया कि फिलहाल किसी के नामांकन की सूचना अभी नहीं आई है. हालांकि कुछ विधानसभा इलाकों में नॉमिनेशन पेपर्स खरीदे गए हैं.
उन्होंने बताया कि सामान्य अभ्यर्थी के लिए 10 हजार रुपये जमानत राशि निर्धारित है, जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को 5 हजार रुपये जमानत राशि के रूप में जमा करना है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अधिकतम 4 सेट में नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. मान्यता प्राप्त दल के अभ्यर्थियों को एक प्रस्तावक की आवश्यकता होगी. वहीं, निर्दलीय को कम से कम 10 प्रस्तावक देना होगा.
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अपने निर्वाचन से संबंधित लेनदेन के लिए अलग बैंक अकाउंट खोलना होगा. इसके लिए स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी को भी दिशा निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सभी अभ्यर्थियों को सरकारी बकाया का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा, जिसका उल्लेख नामांकन पेपर में करना होगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों में मतदान 3 हजार 906 पोलिंग स्टेशन में होगा, जो 2 हजार 764 भवन में अवस्थित है. उन्होंने बताया कि इसके लिए पर्याप्त मात्रा में बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट आयोग के पास हैं.
ये भी पढ़ें- हजारीबागः चुनावी जंग की तैयारी शुरू, कांग्रेस से 9 तो बीजेपी से 5 नेताओं ने पेश की दावेदारी
झारखंड से शुरू हो रहे 80 साल से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं के लिए नए प्रावधान के संबंध में उन्होंने बताया कि सभी इलाकों के बीएलओ अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के वैसे मतदाताओं के पास 6 और 7 नवंबर को फॉर्म देंगे. साथ में एक सीलबंद लिफाफा भी देंगे, जिसे 10 नवंबर तक निर्वाचन पदाधिकारी तक भेज देना होगा. उन्होंने कहा कि दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों के लिए यह ऑप्शन रहेगा कि वह इस तरह पोस्टल बैलट का इस्तेमाल कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि निर्वाचित पदाधिकारी वैसे मतदाताओं के घर तीन सदस्य पोलिंग टीम भेजेंगे, जिनके सामने गुप्त रूप से मतदान कराया जा सकेगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार 9 हजार 894 स्टेशन में वेबकास्टिंग सुविधा की जाएगी. वहीं, सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी. उनसे संबंधित शिकायतें आईं तो आयोग उन पर कार्रवाई करेगा. जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा थाने में दर्ज एक शिकायत के संबंध में उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित एक मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें आयोजकों की ओर से रात 10 बजे के बाद भी कार्यक्रम आयोजन करने का आरोप है. उन्होंने कहा कि सिद्धगोड़ा थाना में इस बिंदु पर जांच की गई. इसके साथ ही शिकायत के अन्य बिन्दुओं की जांच फिलहाल की जा रही है.