ETV Bharat / city

मांडर विधानसभा उपचुनाव: अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन शुरू, सीईओ कार्यालय में हुई हाई लेवल बैठक - झारखंड न्यूज

रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन शुरू हो गया है. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी के रवि कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई.

Mandar assembly by election
अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन शुरू
author img

By

Published : May 30, 2022, 10:44 PM IST

रांचीः 23 जून को होनेवाले मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 06 जून तक चलेगा. हालांकि, सोमवार को पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. इन सबके बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में हाई लेवल बैठक आयोजित की गई, जिसमें रांची डीसी छवि रंजन के अलावे चुनाव आयोग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ेंःमांडर विधानसभा उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी, 30 मई से होगा नोमिनेशन


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मांडर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. इस चुनाव के लिए 429 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 3 लाख 54 हजार 877 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतगणना पूरी होने तक मांडर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगा. बैठक में मतदान केंद्र, ईवीएम की उपलब्धता सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने का दावा करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि आयोग तत्पर है और भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश का अक्षरशः पालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 7 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और 9 जून तक नामांकन वापस लिया जा सकता है.



23 जून को होनेवाला मांडर विधानसभा उपचुनाव सत्तापक्ष के लिए लिटमस टेस्ट जैसा होगा. आय से अधिक संपत्ति मामले में न्यायालय के आदेश पर सीट गंवाने वाले कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की अपने परिवार के सदस्य को चुनाव मैदान में उतारने के प्रयास में हैं वहीं, बीजेपी इस सीट को 2019 के चुनाव में गंवाने के बाद फिर से वापस लाने की जुगत में है. बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक से बंधु तिर्की ने भारतीय जनता पार्टी के देव कुमार धान को 23 हजार 127 वोटों से पराजित किये थे. चुनाव जीतने के बाद बंधु तिर्की कांग्रेस में शामिल हो गये थे. वहीं, 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गंगोत्री कुजूर ने एआईटीसी के बंधु तिर्की को हराया था. 2009 में बंधु तिर्की ने देव कुमार धान को हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया था.

रांचीः 23 जून को होनेवाले मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 06 जून तक चलेगा. हालांकि, सोमवार को पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. इन सबके बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में हाई लेवल बैठक आयोजित की गई, जिसमें रांची डीसी छवि रंजन के अलावे चुनाव आयोग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ेंःमांडर विधानसभा उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी, 30 मई से होगा नोमिनेशन


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मांडर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. इस चुनाव के लिए 429 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 3 लाख 54 हजार 877 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतगणना पूरी होने तक मांडर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगा. बैठक में मतदान केंद्र, ईवीएम की उपलब्धता सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने का दावा करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि आयोग तत्पर है और भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश का अक्षरशः पालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 7 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और 9 जून तक नामांकन वापस लिया जा सकता है.



23 जून को होनेवाला मांडर विधानसभा उपचुनाव सत्तापक्ष के लिए लिटमस टेस्ट जैसा होगा. आय से अधिक संपत्ति मामले में न्यायालय के आदेश पर सीट गंवाने वाले कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की अपने परिवार के सदस्य को चुनाव मैदान में उतारने के प्रयास में हैं वहीं, बीजेपी इस सीट को 2019 के चुनाव में गंवाने के बाद फिर से वापस लाने की जुगत में है. बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक से बंधु तिर्की ने भारतीय जनता पार्टी के देव कुमार धान को 23 हजार 127 वोटों से पराजित किये थे. चुनाव जीतने के बाद बंधु तिर्की कांग्रेस में शामिल हो गये थे. वहीं, 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गंगोत्री कुजूर ने एआईटीसी के बंधु तिर्की को हराया था. 2009 में बंधु तिर्की ने देव कुमार धान को हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.