रांची: खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में संचालित जेएसएसपीएस की खेल एकेडमी में पिछले 10 दिनों से बिजली नहीं है. अंधेरे में ही यहां कैडेट्स रहने को मजबूर हैं. बिजली के अभाव में लगभग 6 दर्जन से अधिक गर्ल्स कैडेट परेशानियां झेल रहीं हैं. हालांकि मामले को लेकर जेएसएसपीएस के अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही इस परेशानी को दूर कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बदहाल है रांची का हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम, खेल विभाग उदासीन
राजधानी रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (JSSPS )संचालित हो रही है. अकैडमी में राज्य के विभिन्न जिलों के बालक और बालिका खिलाड़ी रहते हैं. आवासीय परिसर में खेल प्रशिक्षण के अलावे पढ़ाई की भी यहां व्यवस्था है. लेकिन पिछले 10 दिनों से यहां पेयजल और पढ़ाई के समस्या के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्रैक्टिस करने में भी परेशानी हो रही है. जानकारी के मुताबिक 10 दिनों से यहां बिजली की समस्या है. जेएसएसपीएस के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले को लेकर बिजली विभाग को सूचना दी गई है.
18 अगस्त को हुई थी शॉर्ट सर्किट अभी तक मरम्मत नहीं
18 अगस्त को गर्ल्स हॉस्टल में पावर सप्लाई करने वाले अंडरग्राउंड तार में शार्ट सर्किट के कारण परेशानी आई है और पूरे हॉस्टल की बिजली बाधित है. आपूर्ति बाधित होने के कारण 10 दिनों से यहां रह रहे कैडेट्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जेएसएसपीएस की ओर से बिजली दुरुस्त करने के लिए काम लगाया गया है लेकिन अब तक बिजली बहाल नहीं हो सका है. हालांकि जेएसएसपीएस का कहना है कि इनकी परेशानियों को देखते हुए जनरेटर की व्यवस्था की गई है जो नाकाफी साबित हो रहा है. यहां रह रहे खिलाड़ियों को पीने के पानी के लिए सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.