रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में 21 जून से 25 जून तक नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) के अधिकारियों ने मेडिकल सीट बढ़ाने को लेकर कई विभागों का निरीक्षण किया. रिम्स में फिलहाल एमबीबीएस की 180 सीटें हैं. लेकिन कॉलेज की क्षमता को देखते हुए इसमें सीट बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी को देखते हुए नेशनल मेडिकल कमीशन के अधिकारी रिम्स में निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड में संभावित है कोरोना की चौथी लहर, रिम्स में शोभा की वस्तु बनी जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन
रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर कृष्ण मुरारी ने बताया कि कमीशन के तरफ से तीन से चार लोगों की टीम आई थी, जिन्होंने पेडियाट्रिक विभाग, ईएनटी विभाग, मेडिसिन विभाग का निरीक्षण किया. डॉक्टर कृष्ण मुरारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्जरी विभाग में भी NMC का निरीक्षण होना था. लेकिन किसी कारणवश नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि 28 जून से 31 जून तक सर्जरी के एमएस की परीक्षा आयोजित होने की उम्मीद है. उस दिन ही सर्जरी विभाग का एनएमसी के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा.